कारोबार

शेयर बाजार : कोरोना टीकाकरण, तिमाही के नतीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर
17-Jan-2021 7:46 PM
शेयर बाजार : कोरोना टीकाकरण, तिमाही के नतीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर

 मुंबई, 17 जनवरी | घरेलू शेयर बाजार की चाल तय करने में इस सप्ताह विदेशी बाजारों से मिलने वाले संकेतों के साथ-साथ घरेलू कारकों की भी अहम भूमिका होगी क्योंकि निवेशकों की नजर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति के अलावा प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर भी बनी रहेगी। विदेशों में कोरोना का कहर फिर से गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद क्षीण पड़ने और केंद्रीय बजट करीब होने से निवेशक प्रतीक्षा के मूड में हैं इसलिए इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है।


संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आरंभ हो रहा है और अगले महीने एक फरवरी को लोकसभा में आगामी वित्त वर्ष का आम बजट पेश होगा।

इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होंगे। इससे पहले एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नतीजे शनिवार को ही घोषित हुए। एचडीएफसी बैंक का निवल मुनाफा तीसरी तिमाही में 18 फीसदी से ज्यादा रहा है। इसका असर अगले दिन सोमवार को ही बाजार में दिखेगा।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई लाइफ इश्योरेंस के वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे। सप्ताह के दौरान कुछ अन्य कंपनियां भी अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।

वहीं, कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में टीकाकरण अभियान का आगाज हो चुका है और अब इसकी प्रगति पर सबकी निगाहें बनी रहेंगी।

निवेशकों की नजर विदेशी केंद्रीय बैंकों की इस सप्ताह होने वाली बैठकों पर भी होगी। बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड इस सप्ताह गुरुवार को ब्याज दरों को लेकर अपने फैसले की घोषणा करेंगे।

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह सत्ता संभालेंगे। वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बाजार की नजर होगी।

घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल की भी अहम भूमिका होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news