कारोबार

आईएसबीएम का पहला दीक्षांत समारोह गरिमामय
19-Jan-2021 2:29 PM
आईएसबीएम का पहला दीक्षांत समारोह गरिमामय

छूरा,19 जनवरी। आईएसबीएम के डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि वनांचल एवं जनजाति बाहुल्य जिला गरियाबंद जिले में स्थापित आईएसबीएम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का गरिमामय आयोजन 18 जनवरी को विवि कैम्पस नवापारा में हुआ। विवि के प्रशासनिक भवन से दीक्षांत शोभायात्रा प्रारंभ होकर दीक्षांत स्थल तक पहुचीं। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य एवं विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष  अनुसुईया उइके के द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया।

 मुख्य वक्ता की आसंदी पर पद्मश्री प्रो. ए. टी. दाबके पूर्व कुलपति आयुष विवि रायपुर, प्रत्यक्ष एवं अति विशिष्ट अतिथि  उमेश पटेल केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, विशेष अतिथि के रुप में डॉ. शिव वरण शुक्ल (डी. लिट) अध्यक्ष, छग निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर वर्चुअल माध्यम से मंचस्थ रहे।

 श्री तिवारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह का प्रारंभ राष्ट्रगान एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंचस्थ अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया  गया।  विवि के कुलसचिव डॉ. बीपी भोल के द्वारा महामहिम की अनुमति से कार्यक्रम प्रारंभ हाने के पश्चात स्वर्ण पदक के योग्य विद्याथियों के नामों की घोषणा की गई। मंचस्थ प्रो. ए. टी. दाबके, विवि के कुलाधिपति डॉ. विनय एम अग्रवाल , प्रति कुलपति डॉ. आनंद महलवार द्वारा विद्यार्थीयों को स्वर्ण पदक एवं उपाधि वितरण संपन्न हुआ। 

विवि के प्रति कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केवल उपाधि प्राप्त करने से सफलता नहीं मिलती। स्कूल, कॉलेज के अनेक इम्तिहान उत्तीर्ण करने के बाद आप सभी को जीवन की वस्तविकताओं का सामना करना हैं और इस भावी परीक्षा के लिए अभी तक जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उसका उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि संघर्ष एवं कठिनाईयों से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। जीवन में कभी भी, किसी भी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोडऩा चाहिए। अनेक लोग सफलता मिलने के बाद लापरवाह हो जाते हैं। कुछ लोग जिंदगी की राह में चलने के पहले ही हार मान लेते हैं। उन्होंने युवाओं का जोश के साथ आह्वान किया कि युवावस्था हमेशा नहीं रहती, इसलिए इसका समुचित उपयोग करना चाहिए। साथ ही आज जो स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्राप्त किये अध्येताओं को मैं शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news