कारोबार

आईएसबीएम युनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण
27-Jan-2021 5:36 PM
आईएसबीएम युनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

रायपुर, 27 जनवरी। आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय कैम्पस में देश का बहत्तरवां गणतंत्र दिवस सादगी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता महात्मागांधी एवं भारतमाता की फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के प्रति कुलपति  डॉ. आनंद महलवार ने की एवं ध्वजारोहण किया उसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया।

विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुये गणतंत्र दिवस का यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन सहित सीमित संख्या में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। 

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से  इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये इस राष्ट्रीय पर्व पर विवि के सभी कर्मचारियों को बधाई दी एवं अपने संदेश में कहा कि ये बड़े गौरव की बात है कि विष्व में जब भी लोकतंत्र की बात होती है भारत का नाम सबसे पहले लिया जाता है। भारत ही एकमात्र ऐसा देष है जहां एक सामान्य नागरिक एवं राजनेता दोनो को समान अधिकार प्राप्त हैं और यह सब मिला है इसी गणतंत्र की बदौलत। हमारे संविधान में जहां हमें अधिकार दिये गये है वहीं हमारे कर्तव्यों को भी बताया गया है जिसका पालन करना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। देश की संस्कृति एवं परंपरा की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आजादी के बाद हम आर्थिक, कृषि, उद्योग इत्यादि के क्षेत्र में तो आगे बढ़े परन्तु हमारी संस्कृति एवं परंपरा लगातार हमसे छूट रही है जिसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news