ताजा खबर

छत्तीसगढ़ एक्सक्लूजिव : देखें अप्रैल के महीने में छत्तीसगढ़ के जिलों का हाल, रायपुर में हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, सुकमा में सबसे कम
23-Apr-2021 3:29 PM
छत्तीसगढ़ एक्सक्लूजिव : देखें अप्रैल के महीने में छत्तीसगढ़ के जिलों का हाल, रायपुर में हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, सुकमा में सबसे कम

विशेष संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से 22 अप्रैल तक कोरोना जांच के नतीजों को देखें तो इनसे अलग-अलग जिलों की तस्वीर निकलकर सामने आती है कि किस जिले में कोरोना पॉजिटिविटी के आंकड़े कम या अधिक, कितने गंभीर हैं। राज्य शासन के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में पॉजिटिविटी रेट 25.50 रहा।

लेकिन अलग-अलग जिलों के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में राजधानी रायपुर में पॉजिटिविटी रेट इस औसत से दुगुने से ही थोड़ा कम है। रायपुर जिले में इन 22 दिनों में 1 लाख 28 हजार 988 कोरोना टेस्ट हुए हैं और इनमें 47.53 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं।

दूसरे नंबर पर एक छोटा जिला जशपुर है जहां कुल 13758 कोरोना टेस्ट हुए हैं जिनमें 39.40 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं। 

राजधानी रायपुर से लगा हुआ बलौदाबाजार बुरी तरह प्रभावित दिख रहा है जहां 31900 टेस्ट में 36.81 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं। 

बाकी जिलों का हाल इस ग्राफ में देखा जा सकता है। 

आंकड़ों के आधार पर बस्तर का सुकमा सबसे सुरक्षित दिख रहा है जहां पॉजिटिविटी रेट 2.13 है, बीजापुर में 3.78, नारायणपुर में 4.70 है। 

लेकिन केंद्र सरकार ने 15 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट को गंभीर नौबत माना है और इस पैमाने पर छत्तीसगढ़ के कुल 11 जिले इससे कम हैं। बाकी 17 जिलों का पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से अधिक है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर ताजा हालात की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि देश के 146 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय हैं। इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश के सभी राज्यों में है। अभी जो एक्टिव केस हैं, वो पिछले साल के एक्टिव के मुकाबले दो गुने हैं। 740 जिलों में से 146 जिलों में 15 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं और यही चिंता का विषय है। इसके अलावा 274 जिलों में से 5 से 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है, 308 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है। पीटीआई के मुताबिक केंद्र सरकार ने कहा है कि कोवैक्सीन का दूसरी टीका लगवाने के बाद 0.04 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 0.03 फीसद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैं। विशेष फोकस इन राज्यों पर है और राज्य के साथ केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है। राजेश भूषण ने कहा कि देश में 21 लाख 57 हजार एक्टिव केस हैं, ये दूसरी लहर के बीच सभी राज्यों में हैं। कोरोना संक्रमण से मौत 1.17 फीसदी है, रिकवरी रेट 85 फीसदी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news