सूरजपुर

नशीली दवाइयों संग कोरिया के 3 बंदी
01-Aug-2021 7:43 PM
 नशीली दवाइयों संग कोरिया के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 1 अगस्त। नशीली दवाइयों के साथ कोरिया जिले के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 कफ सिरप एवं नशीली टेबलेट 696 नग जब्त किया गया, जिसकी कीमत 50 हजार रूपये है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को जानकारी मिली कि जिला कोरिया की ओर से कार में कुछ लोग नशीली दवाई लेकर सूरजपुर की ओर आ रहे हंै। पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस की ज्वाईंट टीम को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस की ज्वाईन्ट टीम के द्वारा कमलपुर चौक धनेशपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार को रोकवाया, जिसमें जिला कोरिया के सब्बीर अहमद, अयाज खान व तारीक अहमद मिले। आरोपियों के कब्जे से 50 कफ सिरप एवं नशीली टेबलेट 696 नग जब्त किया गया, जिसकी  कीमत 50 हजार रूपये है।

पुलिस ने नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार सीजी 29 ए 0251 जब्त करते हुए तीनों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यों की सूचना हम तक पहुंचाए निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई के.के.यादव, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, जितेन्द्र पटेल, अजय प्रताप राव, उदय सिंह व रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news