बस्तर

दंतेवाड़ा में अखबार दफ्तर के घेराव की पत्रकारों ने की निंदा
01-Aug-2021 10:08 PM
दंतेवाड़ा में अखबार दफ्तर के घेराव की पत्रकारों ने की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 अगस्त। दंतेवाड़ा के बस स्टैंड स्थित रायपुर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के दफ्तर का पंचायतों के कुछ लोगों द्वारा घेराव किये जाने, तथा संबंधित अखबार के पत्रकारों के साथ बदसलूकी किये जाने की घटना का बस्तर संभाग के पत्रकार संगठनों सहित अंचल के सभी पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा की है, साथ ही इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकारों ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए बार-बार मीडिया पर हो रहे इस तरह के हमले को लेकर चिंता जाहिर की है। पत्रकारों ने इस मामले में दोषी लोगों पर तत्काल कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

आंदोलन की चेतावनी
संभागभर के पत्रकारों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि इस तरह की घटनाएं प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ अर्थात मीडिया की स्वतंत्रता का हनन है। सरकार को भी इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और मामले की उच्च स्तर पर जांच करवाकर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। दंतेवाड़ा के पत्रकारों को समर्थन देते हुए संभाग के पत्रकारों ने 15 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news