बस्तर

बिजली पोल लगाने खिंच रहे थे तार, लगा करंट, इलाज जारी
22-Apr-2024 10:20 PM
बिजली पोल लगाने खिंच रहे थे तार, लगा करंट, इलाज जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 अप्रैल। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम लेंड्रा में नए बिजली पोल लगाने का काम कराया जा रहा है, जिसके लिए मजदूरों को बुलाया गया था, काम करने के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों को करेंट लगने पर उन्हें शरीर में चोट आई, जिसके बाद काम कर रहे अन्य साथियों ने उन्हें उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया।

मजदूरों के साथ हुए हादसे के बारे में साथ आये ठेकेदारों के द्वारा बात करने से मना कर दिया जा रहा है, जिसकी वजह से घटना में हुई लापरवाही उजागर ना हो सके, फिलहाल अन्य मजदूरों ने जानकारी बताई है, जिससे कि काम के दौरान एक बड़ा हादसा भी होने की संभावना जताई जा रही है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए घायलों के साथ आये मजदूरों ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 मजदूरों से अधिक लोग बिजली पोल लगाने का काम लेंड्रा में कर रहे थे, इस दौरान पुराने बिजली के तार को हटा कर नए तार बिछाने के साथ ही नए पोल लगाया जा रहा था, चुकी 2 दिन से बस्तर में अति बारिश होने के कारण जगह-जगह बारिश का ठहराव भी हो गया था, ऐसे में मजदूरों को खाली हाथ बिना सुरक्षा उपकरण दिए नए बिजली तारों को खींचने का काम कराया जा रहा था। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि उस दौरान बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन बिजली खिंचने के दौरान अचानक से सोनू राम (45), बामन (39) वर्ष को करेंट लगा, जिसके कारण दोनों गिर पड़े, अचानक से मजदूरों को करेंट लगने की बात का पता चलते ही अन्य मजदूरों ने घायलों को उपचार के लिए मेकाज ले आये, जहाँ उनका उपचार जारी है।

सुबह 11 बजे के लगभग हुआ हादसा

मजदूरों ने बताया कि बिजली के नए तारों को बिना ग्लब्स पहने हुए खींच कर ऊपर चढ़ाया जा रहा था, लेकिन अचानक से सुबह 11 बजे हुए इस हादसे के बाद मजदूरों में डर देखने को मिला और पहले अपने घायल साथी को उपचार कराने की बात कही गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news