बस्तर

नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर
18-Apr-2024 10:53 PM
नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर

भाजपा नेताओं को दी धमकी, कहा चुनाव प्रचार से रहें दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के गांवों में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार से दूर रहने की धमकी दी है। नक्सलियों का कहना है कि अगर वे इस बात को नहीं मानते है तो उनको भी तिरुपति के जैसे ही सजा दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि बस्तर में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को किया जाना है, जिसके लिए शासन से लेकर प्रशासन तक हर स्तर में अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है, वहीं मतदान केंद्रों में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

प्रशासन का मानना है कि इस लोकतंत्र के सबसे बड़े दिन में सभी आमजन अपनी पूरी सहभागिता निभाते हुए इस दिन का उपयोग करते हुए अपने मत का प्रयोग करें।

एक ओर जहां प्रशासन हर स्तर में काम कर रहा है, वहीं चुनाव के 24 घंटे पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को बैनर-पोस्टर के माध्यम से धमकी देते हुए कहा कि आदिवासियों की मौत के जिम्मेदार भाजपा के लोग ही हैं। इस लोकसभा चुनाव प्रचार से कार्यकताओं के साथ ही भाजपा के नेता दूर रहें, वरना तिरुपति कटला और कैलाश नाग जैसे ही मारे जाओगे।

इधर,  लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर पुलिस फोर्स अलर्ट है, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस के बड़ी फोर्स को तैनात किया गया है।

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी के पास छिंदनार, चेरपाल और तुमरीगुंडा मार्ग पर भारी संख्या में बैनर पोस्टर चिपकाए हैं। बैनर पोस्टर लगाए जाने की बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने सभी पोस्टर्स को निकाल लिया है।

इन धमकी भरे बैनर के मिलने के बाद से पुलिस ने भी किसी भी नेता के साथ ही कार्यकर्ताओं को बिना जानकारी दिए प्रचार में जाने से मना किया है।

बैनर के मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं में दहशत

नक्सलियों के द्वारा लगाए गए इस बैनर-पोस्टर में जान से मारने की धमकी का जिक्र करने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में डर का माहौल है।  देखा जाए तो बस्तर में ज्यादातर वोट देने वाले ग्रामीण क्षेत्र के हैं, ऐसे में नक्सलियों की इस धमकी के बाद भाजपा संगठन में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news