बस्तर

आम चुनाव: मतदाताओं में उत्साह
19-Apr-2024 12:43 PM
आम चुनाव: मतदाताओं में उत्साह

पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर सुबह से भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अप्रैल।  लोकतंत्र के सबसे बड़े दिन की शुरुआत आमजनों की इस भीड़ से ही लगाया जा रहा है कि अपने मत का उपयोग करने के लिए लोग सुबह से ही लाइन लगाकर अपने मत का उपयोग करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

 इस लोकसभा चुनाव में लोगों ने पहले मतदान फिर जलपान का तर्ज रखा है। मतदान करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से लेकर पूर्व विधायक चित्रकोट बैदूराम कश्यप भी लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए भी दिखाई दिए।

बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया है। बस्तर लोकसभा में 8 विधानसभा है, इनमें से 6 विधानसभाओं में सुबह 7 से 3 बजे तक ही वोट डाले जाने की बात कही गई है, जबकि दो विधानसभा में सुबह 7 से 5 बजे तक वोटिंग होगी।

 जगदलपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, वहीं बस्तर लोकसभा सीट के अंदरूनी गांव में मतदान केंद्र में मतदान के लिए ग्रामीणों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। मतदान करने सुबह से ही भारी संख्या में जागरूक ग्रामीण मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news