बस्तर

सुकमा के 6 नक्सलियों ने किया समर्पण
22-Apr-2024 10:15 PM
सुकमा के 6 नक्सलियों ने किया समर्पण

वर्ष 2017 में भेज्जी-बुर्कापाल में हुए घटना में थे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 अप्रैल। पुलिस जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक और जहाँ पुलिस टीम नक्सलियों की बड़ी टीम को मार गिराने में सफलता हासिल कर रहे है, वहीं दूसरी ओर सुकमा जिले के कोंटा इलाके में हमेशा से सक्रिय रहे 6 नक्सलियों ने बस्तर जिले को छोडक़र आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में डीआईजी और एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, बताया जा रहा है इन समर्पण नक्सली बुर्कापाल और भेज्जी हमले में शामिल होने की बात भी कही जा रही है।

इन्होंने किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उन 6 नक्सलियों के खिलाफ कई मामले होने के साथ ही 19 लाख रुपये के इनामी भी है, इन नक्सलियों की धाक हमेशा से सुकमा जिले के कोटा इलाके में हमेशा से देखी जाती है।

नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें कोन्टा एरिया कमेटी का सदस्य वेट्टी भीमा और 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सरेंडर किए गए नक्सलियों की पहचान खुरम मिथिलेश उर्फ राजू, बरसे मासा, वेट्टी भीमा, वंजम रामे उर्फ कमला, मडकाम सुक्की और दूडी सोनी के रूप में हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news