बस्तर

आरसेटी में सिलाई व खिलौने बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण
24-Apr-2024 10:34 PM
आरसेटी में सिलाई व खिलौने बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अप्रैल। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) जगदलपुर में महिला सिलाई एवं मुलायम खिलौने बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर के श्रेत्रीय प्रबंधक आभास कुमार सतपथी, मुख्य प्रबंधक उपकार वर्मा एवं उप प्रबंधक सत्या राव के द्वारा संस्थान में दौरा किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं एवं समस्या के समाधान के बारे में समझाया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक  हेमन्त सलाम के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक का स्वागत किया गया एवं उद्बोधन में निदेशक के द्वारा चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गई। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संकाय सदस्य रूमा रॉय के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संकाय सदस्य एन. मधुसूदन एवं डीएसटी प्रशिक्षक राधिका गुने ( मुलायम खिलौने बनाना) एवं  सध्यावती नाग ( महिला सिलाई ) उपस्थित रहे। आगामी आचार पापड़ का प्रशिक्षण 29 अप्रैल से प्रारंभ है। प्रशिक्षणार्थियों हेतु भोजन एवं रहने की नि:शुल्क व्यवस्था इस संस्था द्वारा की जाएगी।

अन्य जानकारी हेतु इस मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर 7974581002, 9806226226, 9691793812, 9302464979 अपना नामांकन करा सकते हैं एवं हमारे संस्थान एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर लाइवलीहुड कॉलेज के पास कार्यालय में उपस्थित होकर भी अपना नामांकन करा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news