दुर्ग

अफसर कैम्प लगाकर गरीबों को दिलाए पट्टे का लाभ-वोरा
02-Aug-2021 5:16 PM
अफसर कैम्प लगाकर गरीबों को दिलाए पट्टे का लाभ-वोरा

वंचित सैकड़ों ने विधायक से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अगस्त।
विधायक एवं राज्य वेयर हाउस के चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम गरीबों के हितों की चिंता की है। प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब को पट्टे से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न वार्डो में कैम्प लगाकर लंबे समय से निवासरत् लोगों को पट्टे का लाभ दिलाने निर्देश दिया है। शहर के राजीव नगर, बघेरा, शक्तिनगर सहित विभिन्न क्षेत्र के नागरिको ने रविवार को विधायक वोरा से उनके निवास में जाकर मुलाकात की। 
सैकड़ों की संख्या में परिवार के साथ विधायक निवास में पहुंचे लोगों ने बताया कि वे अपने-अपने वार्ड में 35 से 40 वर्ष से निवासरत् है लेकिन अभी तक उन्हें पट्टा नहीं मिला है। यही एक मात्र उनके जीवन यापन का आधार है। पट्टे के बिना आवास का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। विधायक वोरा ने पट्टे की समस्या लेकर पहुंचे एक-एक वार्ड के नागरिकों से अलग- अलग मुलाकात की और उनकी बातों को गंभीरता से सुना। 

विधायक श्री वोरा ने कहा है कि किसी भी गरीब को पट्टे से वंचित नहीं होने दिया जाएगा और उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चेयरमेन वोरा ने अधिकारियों से कहा है कि वे विभिन्न वार्डो में जाकर शिविर का आयोजन कर 30 से 35 वर्षो से निवासरत् लोगों की जानकारी सुुनिश्चित करे और पट्टे की समस्या से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर पट्टे का लाभ दिलाने का कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट से कहा है कि गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गरीबों को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिलना चाहिए। वोरा से मुलाकात के दौरान पार्षद निर्मला साहू, श्रद्धा सोनी, अनुप चंदानिया, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा, पप्पू श्रीवास्तव, ललित ढीमर, शंकरलाल यादव, कमलेश यादव, राकेश यादव, आकाश वर्मा, किशन चौहरिया, शलभ साहू सहित सैकड़ो लोग शामिल थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news