दुर्ग

उत्तीर्ण 570 प्रतिभागी चयन से वंचित, छात्रवृत्ति की मांग
26-Apr-2024 3:33 PM
उत्तीर्ण 570 प्रतिभागी चयन से वंचित, छात्रवृत्ति की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 अप्रैल।
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2023-24 उत्तीर्ण होने के बाद भी 570 प्रतिभागी चयन से वंचित रह गए हैं। गरीबी की वजह से इन वंचित विद्यार्थियों में से कोई भी पढ़ाई छोडऩे मजबूर न हो इसलिए जनपद सदस्य ईश्वरी कुमार निर्मलकर ने विभागीय मंत्री व शासन को सौंपा ज्ञापन इसमें उन्होंने चयन से वंचित रह गए परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे शेष प्रतिभागियों को राज्य शासन मद से छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग की।

निर्मलकर का कहना है कि राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसई )प्रतियोगी परीक्षा आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए है। इसके पीछे आगे की शिक्षा जारी रखते हुए प्रतियोगी परीक्षा की सतत् अभ्यास हो सके शासन का यह उद्देश्य है। 

ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि एनएमएमएसई वर्ष 2023-24 प्रतियोगी परीक्षा की चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी की गई है, जिसमें त्रुटि दिखाई पड़ता है। जिला दुर्ग में ओबीसी 77 अंक प्राप्तांक का चयन हुआ है, और वहीं ओबीसी 77 अंक प्राप्तांक अन्य उत्तीर्ण प्रतिभागी का चयन इसलिए नहीं किया गया कि अधिक उम्र को प्राथमिकता दिया गया है। इसी प्रकार अन्य वर्ग में भी किया गया है और अलग-अलग जिलों में मापदण्ड भिन्न है।

निर्मालकर का कहना है कि इस परीक्षा में शिक्षक एवं प्रतिभागी बहुत प्रयास किये है, जिसके परिणाम स्वरुप उत्तीर्ण प्रतिभागी 2816 है, जिसमें चयनित प्रतिभागी 2246 है। इस प्रकार 570 उत्तीर्ण प्रतिभागी चयनित होने से वंचित रह गए है। एनएमएमएसई गरीब बच्चों के लिए ही है। इनमें से कई छात्र/छात्राएं आगे की पढ़ाई गरीबी के कारण छोड़ सकते है और परिवार के साथ मजदूरी के लिए मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने मांग किया कि राज्य शासन द्वारा शेष 570 उत्तीर्ण प्रतिभागियों का चयन कर अपने मद से छात्रवृत्ति का लाभ दिया जावे, राज्य से शेष 570 उत्तीर्ण इन प्रतिभागियों को छात्रवृत्ति देने पर 68.40 लाख का वार्षिक वित्तीय भार पड़ेगा। शासन के इस सकारात्मक निर्णय से 570 उत्तीर्ण प्रतिभागी भी आगे उत्साह पूर्वक पढ़ाई जारी रख सकेंगे और राज्य व देश की उन्नति में भागीदार बनेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news