दुर्ग

बीएसपी की बदहाली के लिए सांसद जिम्मेदार-राजेंद्र
26-Apr-2024 2:18 PM
बीएसपी की बदहाली के लिए सांसद जिम्मेदार-राजेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 अप्रैल।
जैसे जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने अपना प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। 

भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, एकांश बंछोर के सामूहिक नेतृत्व में वार्ड सत्तर हुडको के गणेश मंदिर के नीचे माधव सभागृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए वार्ड के वरिष्ठ नागरिक अरुण अग्रवाल ने कहा कि 44 डिग्री तापमान के बाद भी उमड़ी भीड़ ने एहसास करा दिया है कि हम चुनाव जीत गए है। उन्होंने मौजूदा सांसद विजय बघेल को एक निष्क्रिय सांसद की उपाधि देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रही है। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा कि सात मई को घर से मन बनाकर निकलना है कि हमको सौहार्द अमन चैन वाली संस्कृति से लबरेज कांग्रेस पार्टी को वोट देना है जिस पार्टी का उम्मीदवार सहज और सरल है जो आम आदमी की समस्याओं को ऊपर तक उठा सके एक समय था कि लोग भिलाई इस्पात संयंत्र में भर्ती होने के लिए उत्साहित रहते थे, लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है। इस बदहाली के जिम्मेदार मौजूदा सांसद विजय बघेल है जिन्होंने कभी भिलाई इस्पात संयंत्र की बदहाली को संसद में नहीं उठाया। आज पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र( सेक्टर 9 अस्पताल) भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है। एक समय ऐसा था कि एक से बढक़र एक चिकित्सक हुआ करते थे, जहां दूर-दूर ग्रामीण अंचलों से मरीज इलाज कराने आते थे, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है। ढंग के विषय विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है, यहां तक हृदय रोग एवं न्यूरोलॉजी विभाग पूरी तरह डॉक्टर विहिन मतलब फूल टाइम कार्डियोलिस्ट एव न्यूरोलॉजिस्ट नहीं है। 

बाहर से पार्ट टाइम डॉक्टर बुलाया जाता है। यहाँ यह पूरी स्पष्ट हो गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र बुरे हालातों के दौर से गुजर रहा है, लेकिन मौजूदा सांसद को कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने कभी भिलाई नगर वासियों की सुध नहीं ली। बैठक में दानेश्वरी साहू, जावेद खान, अंजू साहू, शेख अकरम, राजउपलवार, आरजीके राव, पार्षद एम महिला कांग्रेस भिलाई नगर अध्यक्ष सुभद्रा सिंह, अनिल सिंह, रविशंकर सिंह, उमेश सिंह, शिवाकांत तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news