दुर्ग

गांवों में लगातार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित
26-Apr-2024 4:01 PM
गांवों में लगातार जनसंपर्क  कर रहे विधायक ललित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 अप्रैल। भाजपा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर के नेतृत्व में गुरुवार को दुर्ग लोकसभा के सांसद व प्रत्याशी विजय बघेल के प्रचार में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लगातार प्रचार जारी है जिसमें अभियान में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं को विस्तार से लोगों को जानकारी दी जा रही है।

जनसंपर्क अभियान दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम करगाडीह से प्रारंभ होकर बोरिगारका, मातरोडीह,कातरो,चिरपोटी, मतवारी, रिसामा, जजंगिरी, अंडा, कुथरेल इन गांवों में अभियान चलाया गया।

इस दौरान विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए समर्पित है। उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आई है। आज 4 महीने हमारी सरकार को हुए हैं। हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दिए। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। विधायक ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा ,महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चन्द्राकर,चंद्रशेखर बंजारे, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु,  हुबलाल, लक्ष्मीनारायन, चंदु देवांगन, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर, विमला कामड़े, दानेश्वरी देशमुख, हेमलता साहू, करन सेन, मन्नू लाल साहू,विजय कुमार, डॉ ताराचंद गजपाल, जीवन लाल साहू, पुनुक राम गजपाल, रमेश साहू, जगदीश साहू, दशरथ साहू।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news