बस्तर

नियमित मास्क पहनने की सलाह के साथ मना प्रवेश उत्सव
02-Aug-2021 8:57 PM
 नियमित मास्क पहनने की सलाह के साथ मना प्रवेश उत्सव

जगदलपुर, 2 अगस्त। लंबे अंतराल के बाद राज्य शासन ने स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शाला संचालन की अनुमति प्रदान की है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए नियमित रूप से शालाओं का संचालन किया जाए।  इसकी विधिवत शुरुआत विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मना कर किया गया।

माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात को रखते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कोविड-19 के इस दौर में हम बच्चों को कैसे सुरक्षित रखकर शालाओं में अध्यापन कार्य कराएं ,इसको लेकर मंचासीन अतिथियों ने नियमित सभी बच्चों को मास्क पहनने सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक अनुराग कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष  वेदवती कश्यप, अध्यक्ष मनीराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य गणेशराम बघेल, रामानंद मिश्रा ने संबोधित किया।

पुस्तक एवं गणवेश का वितरण

नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर जहां उनका स्वागत कर आरती उतारी गई, वहीं इस दौरान अतिथियों के द्वारा पुस्तक एवं गणवेश का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर निर्देश फतेसिंह परिहार,निर्देश दिवान,अचल बाचपेई,मोहन मौर्य,,बैद्यनाथ मौर्य, बीरेन्द्र पांडेय,श्रीमती चम्पा ठाकुर, श्रीमती डोमाय मौर्य, शालिनी सेमसन, रानिया राम मौर्य, अनिल परिहार,जितेंद्र पटेल,सीताराम बघेल,हेमबती कश्यप,डाइट प्राचार्य श्रीमती सुषमा झा, जनपद सीईओ,आर के कर,एपीओ राजेन्द्र पांडेय, जय नारायण पाणिग्रही, बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर एबीईओ सुशील तिवारी, दिनेश साहू, सहित बड़ी सँख्या में शिक्षक पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र तिवारी ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news