दुर्ग

खाद के 3 नमूने अमानक, बिक्री पर प्रतिबंध
03-Aug-2021 5:12 PM
खाद के 3 नमूने अमानक, बिक्री पर प्रतिबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अगस्त।
जिले में सहकारी क्षेत्रों एवं निजी दुकानों से लिए गए खाद के तीन नमूने अमानक पाए गए हैं। अमानक पाए गए खाद की बिक्री पर कृषि विभाग द्वारा तत्काल प्रतिबंध लगा दी गई है। अमानक पाए गए नमूनों में से एक सहकारी एवं दो निजी क्षेत्र से लिए गए थे।
अमानक खाद एवं दवाइयों की बिक्री के मिलने वाली शिकायतों के चलते हर साल सहकारी एवं निजी क्षेत्रों की दुकानों में विक्रय किए जाने वाले खाद, बीज एवं दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी जाती है। जिले में सहकारी क्षेत्र के 122 एवं निजी क्षेत्र के 141 दुकानों से खाद विक्रय किए जाते हैं। जारी खरीफ वर्ष में सहकारी एवं निजी क्षेत्रों से खाद के 90-90 नमूने लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरुद्ध अब तक सहकारी एवं निजी क्षेत्र को मिलाकर कुल 122 नमूने लिए जा चुके हैं। लिए गए नमूने में से 71 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से कृषि विभाग को प्राप्त हो चुकी है। इनमें 56 सहकारी एवं 15 निजी क्षेत्र के हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सहकारी क्षेत्र के 55 एवं निजी क्षेत्र के 13 नमूने अमानक पाए गए हैं। वहीं सहकारी क्षेत्र से दुकान से लिए गए खाद का एक नमूना अमानक पाया गया है जो कि सेवा सहकारी समिति निपानी से लिया गया था। अमानक पाए गए सिंगल सुपर फास्फेट खाद की कुल मात्रा 1 टन है। वहीं दो अमानक पाए गए नमूने निजी क्षेत्र की दुकानों से लिए गए थे। उप संचालक कृषि एसएस राजपूत का कहना है कि खाद के जो नमूने अमानक पाए गए हैं उससे संबंधित लाट के खाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही संबंधितों को नोटिस भी जारी किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news