दुर्ग

एनडीए की नि:शुल्क कक्षाएं आरंभ
03-Aug-2021 5:13 PM
एनडीए की नि:शुल्क कक्षाएं आरंभ

दुर्ग, 3 अगस्त।  जिला प्रशासन द्वारा एनडीए की नि:शुल्क कक्षाएं आरंभ कर दी गई है। नि:शुल्क कक्षा में 25 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसकी कोचिंग सेक्टर 6 में दी जा रही है। हर दिन 3 घंटे कक्षाएं चलाई जा रही हैं। डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि कोर्स का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि परीक्षा को देखते हुए पूरा सिलेबस कराया जा सके। साथ ही परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण चैप्टर्स को हाईलाइट करते हुए भी तैयारी कराई जा रही है। 

आज अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना ने भी इन कक्षाओं का निरीक्षण किया। एनडीए की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि अपने जिले में एनडीए की तैयारी प्रारंभ होने की सूचना मिली तो उन्हें काफी खुशी हुई क्योंकि बचपन से ही फौज में जाने की इच्छा थी। एनडीए की कोचिंग यहां आरंभ होने से साथ ही इसके लिए तैयारी का बेहतर माहौल भी तैयार होगा जिससे पढ़ाई का जज्बा और बेहतर तरीके से कायम हो सकेगा। अपर कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्रों को एनडीए को भारतीय सेना में जाना है उनके लिए करियर में सबसे आगे जाने का अवसर एनडीए की परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है। एनडीए की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करके आप भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच सकते हैं। देश सेवा का इससे बेहतर अवसर और नहीं मिल सकता। आप सभी मन लगाकर तैयारी कीजिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news