बस्तर

रफी के सदाबहार गीतों से सजी मेरी आवाज-मेरी पहचान संगीत ग्रुप की शाम
03-Aug-2021 8:58 PM
रफी के सदाबहार गीतों से सजी मेरी आवाज-मेरी पहचान संगीत ग्रुप की शाम

   मेरी आवाज-मेरी पहचान संगीत ग्रुप के कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि   

जगदलपुर, 3 अगस्त। गीत संगीत और सामाजिक कार्यो से जुड़ी संस्था मेरी आवाज,मेरी पहचान ग्रुप ने संगीत के सम्राट कहे जाने वाले स्व.मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि में जगदलपुर शहर के बिनाका माल में सोमवार  को कार्यक्रम आयोजित की गई।

स्व. रत्ना नायडू की स्मृति में और मेरी आवाज- मेरी पहचान के ग्रुप के कलाकारों ने रफी साहब को याद करते हुए एक से बढक़र एक गीत गाया। शाम 6 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया, उसके बाद ग्रुप के संरक्षक दिनेश सराफ, अध्यक्ष आर.पी.पाल और अपनी माता की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने वाले राम कृष्ण नायडू ने सभी कलाकारों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर जगदलपुर विधानसभा के विद्यायक रेखचन्द जैन भी मौजूद रहे।

4 घंटे तक चले कार्यक्रम में बस्तर के कई कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुति दी तो वंहीं कार्यक्रम में 4 कलाकारों को फाइनल किया और उसके बाद सभी चारो के बीच गीतों की प्रतियोगिता शुरू की गई, उसमें प्रथम आये कलाकार महेश सिंह ठाकुर को पुरूस्कृत किया गया। दूसरे नंबर पर रहे आभा सामदेकर तीसरे नंबर पर संग्राम सिंह राणा और चौथे नंबर पर राकेश को पुरस्कार विधायक रेखचन्द जैन और नायडू परिवार की ओर से दिया गया।

निर्णायक दल में आर. पी.पॉल, प्रशांत वर्मा एवं दीपक वाधवानी रहे।कोविड नियमो के कारण सीमित आमंत्रित लोगो के अलावा मेरी आवाज-मेरी पहचान परिवार के ही लोग मौजूद रहे।लेकिन सभी ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। पुण्यतिथि पर हर वर्ष उनके सदाबहार गीतों के माध्यम से उनका स्मरण किया जाता है। मेरी आवाज मेरी पहचान ग्रुप ने भी उनका स्मरण किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष मूलचंदानी और ज्योति गर्ग एवम अतुल शुक्ला ने किया। इसके अलावा जिन कलाकरो ने समा बांधा उनमें दीपक वाधवानी,महेश ठाकुर,संदीप सिंह,भास्कर पांडे,राकेश,आर के नायडू, आशीष दास,संग्राम सिंह राणा,मीता पांडे,प्रकाश चंद्र रथ,संजय सिंह,किरण,दिनेश सराफ,श्रीनिवास नायडू रहे।साथ ही बस्तर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लखेनिय कार्यकर्ताओं का जिनमे दीपक वाधवानी,बस्तर बेंचर्स की टीम,संपत झा,अतुल शुक्ला,दामोदर कुमार,महफूजा हुसैन जिनको अतिथि और ग्रुप के द्वारा शाल श्रीफल देकर  सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कमल झज्ज,राजेन्द्र झज्ज,संजय त्रिवेदी,हेमू उपाध्याय, विश्वमोहन मिश्रा,अफजल अली,राजेश महंत,ममता सिंह राणा,मंजू पॉल,सहदेव नाग,बीजू विश्वास,चंदू नागवंशी,अभय सामदेकर,अखिलेश मिश्रा,हरीश पराशर,स्वेता,अबलेश कुमार,शकील,यस,अभिलेश सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news