रायपुर

चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार लोगों की भीड़ उमड़ी
06-Aug-2021 4:57 PM
चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार लोगों की भीड़ उमड़ी

आवेदन जमा करने आखिरी दिन था बाद में तिथि भी बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। चिटफंड कंपनी के निवेशकों की शुक्रवार को आवेदन जमा करने के लिए तहसील दफ्तर में भीड़ उमड़ पड़ी। गृह विभाग ने निवेशकों से धन वापसी के लिए आवेदन करने कहा था, और आज इसकी अंतिम तिथि थी। बाद में भीड़ को देखते हुए निवेशकों की सुविधा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गई। 

 कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए रायपुर जिले के तीनों अनुभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। रायपुर अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह, आरंग अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा और अभनपुर अनुविभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निर्भय साहू को अधिकृत किया गया है।

आवेदन पत्रों को जिले के अनुभाग/जनपद पंचायत/तहसील/उप तहसील पर भी प्राप्त करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। इससे पहले बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनी की ठगी के शिकार लोग रकम वापसी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सरकार चिटफंड कंपनियों की प्रापर्टी बेचकर निवेशकों की राशि लौटाने की कोशिश कर रही है। राजनांदगांव में 17 हजार से अधिक लोगों की रकम लौटाई भी गई है।

बाकी जिलों में भी इसी तरह की कोशिश चल रही है। रायपुर में आज आखिरी दिन होने के कारण तहसील दफ्तर में निवेशकों की भीड़ जमा हो गई थी। बड़ी संख्या में आवेदन भी दिए, और बाद में फिर तिथि बढ़ा दी गई, ताकि निवेशकों को आवेदन जमा करने में किसी तरह की  परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news