रायपुर

पाकिस्तान में गणेश मंदिर में तोडफ़ोड़ निंदनीय-रिजवी
07-Aug-2021 5:48 PM
पाकिस्तान में गणेश मंदिर में तोडफ़ोड़ निंदनीय-रिजवी

रायपुर, 7 अगस्त। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीमयार खान जिले के अंतर्गत आने वाले भोंग शरीफ इलाके में अल्पसंख्यक (हिन्दू) विरोधी तत्वों ने गणेश मंदिर पर अटैक करके मंदिर एवं मूर्ति के साथ तोडफ़ोड़ करने को ईस्लाम विरोधी कृत्य निरूपित किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

ईस्लाम के मुकद्दस ग्रंथ कुरान शरीफ में स्पष्ट है कि लकुम दीनकुम वलयदीन अर्थात् ईस्लाम धर्म में सभी धर्मों के मान-सम्मान एवं आदर की भावना के अंतर्गत सभी धर्मों का आदर करना सर्वोपरी है। इमलावरों ने मंदिर तोडक़र ईस्लाम धर्म की मान्यता का विरोध किया है। उन्हें ईस्लाम धर्म से खारिज कर देना चाहिए।

रिजवी ने कहा है कि पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने के कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी अप्रिय एवं घिनौनी हरकत की पुनरावृत्ति न हो सके। मंदिर का निर्माण एवं गणेश जी की मूर्ति की स्थापना पाकिस्तान सरकार का दायित्व है जिसे तत्काल पूरा किया जाना चाहिए तथा विश्व के हिन्दू समाज से माफी मांगना चाहिए।

ओलम्पिक विजेताओं को पदवी से नवाजा जाए

अहमद रिजवी ने ओलम्पिक में विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखलाकर पदक जीतने वालों को राष्ट्रीय पद्मश्री अलंकरण से नवाजा जाना चाहिए। खिलाडिय़ों ने खून पसीना बहाकर देश को गौरवान्वित किया है। ओलम्पिक में हाकी प्रतियोगिता में 41 वर्ष बाद पदक जीतना अकल्पनीय है। इसके लिए हाकी खेल को महत्व एवं प्रमोट में पूर्ण सहयोग देने वाले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बधाई के पात्र हैं।

रिजवी ने ओलम्पिक में देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई एवं भविष्य के खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए विजेताओं को सरकारी नौकरी से भी उपकृत किया जाना चाहिए। ऐसा करने से खेल के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार होगा तथा उन्हें खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news