रायपुर

बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी वापस लिया जाए-तिवारी
07-Aug-2021 5:50 PM
 बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी वापस लिया जाए-तिवारी

रायपुर, 7 अगस्त। प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य सुभाष तिवारी ने छत्तीसगढ़ में कोरोनाकाल में बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि  कोरोना की इस वैश्विक महामारी के दौरान जब छत्तीसगढ़ में आम जनता की हालात अत्यंत खराब है आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो चुकी है लोगों को पेट भरने के लाले पड़े हुए हैं।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस समय लोगों की नौकरी दांव पर है व्यापार-व्यवसाय कमजोर हैं लोगों की आय कमजोर हो चुकी है। घर चलाना मुश्किल हो गया है उसके बावजूद छत्तीसगढ़ का विद्युत कंपनी लाभ में चल रही है। तब भी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा  विद्युत की दरों में लगभग 37फीसदी  वृद्धि करके आम जनता की कमर तोडऩे का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि गंगाजल की सौगंध खा कर बिजली  बिल हाफ करने का वायदा करके सरकार में आने वाली यह कांग्रेस गंगाजल का भी अपमान कर रही है,आओ ऊपर से झूठ ये कह रही है कि 6प्रतिशत ही बृद्धि की गई है। इसके पूर्व जब भी विद्युत की दरों में वृद्धि होती थी तो 40 फीसदी भार घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ता था और 60 फीसदी भाग उद्योगों के ऊपर डाला जाता था यह पहली बार ऐसा हुआ है कि विद्युत के घरेलू उपभोक्ताओं के ऊपर 60 फीसदी से भी अधिक भार डाला गया है और घरेलू उपभोक्ताओं की कमर तोड़ी गई है जबकि सांठगांठ करके उद्योगों को विद्युत  की दरों में नॉमिनल वृद्धि की गई है इससे ऐसा लगता है की कहीं ना कहीं उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ करके उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए खर्चा निकालने की कोशिश हुई है इसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है और सरकार से आग्रह करती है की बड़ी हुई वृद्धि को वापस लिया जाए अन्यथा इसके दुष्परिणाम भोगने के लिए तैयार रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news