रायपुर

प्रदेश में 18 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार, सबसे ज्यादा बालोद में डेढ़ लाख ने कराया पंजीयन
08-Aug-2021 5:22 PM
प्रदेश में 18 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार, सबसे ज्यादा बालोद में डेढ़ लाख ने कराया पंजीयन

बेरोजगारी भत्ता देने की योजना नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अगस्त। प्रदेश में 18 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं। सबसे ज्यादा डेढ़ लाख से अधिक बेरोजगारों का पंजीयन बालोद जिले में हैं। भाजपा ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग उठाई थी, लेकिन सरकार साफ कर दिया है कि बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं है।

प्रदेश के रोजगार दफ्तरों में कुल 18 लाख 18 हजार 558 बेरोजगारों का पंजीयन है। सबसे ज्यादा बालोद जिले में 1 लाख 64 हजार बेरोजगारों का पंजीयन है। इसी तरह दुर्ग जिले में 1,33361, राजनांदगांव में 102349, बिलासपुर में 104722, कोरबा में 68912, जगदलपुर में 69553, बलौदाबाजार में 43336 बेरोजगारों ने रोजगार दफ्तर में पंजीयन कराया है।

रायपुर में 79818, और रायगढ़ में 88350 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। जांजगीर-चांपा में 97109, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2116 बेरोजगारों का पंजीयन हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि  कोरोनाकाल में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं। छत्तीसगढ़ में भी विशेषकर निजी उद्योगों में काफी छटनी हुई है। कितने लोगों ने अपना रोजगार खोया है, इसकी जानकारी संधारित नहीं है। बताया गया कि भाजपा ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करती रही है, लेकिन राज्य सरकार की इसको लेकर कोई योजना नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news