रायपुर

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से नक्सलवाद, पांचवी अनुसूची तथा अन्य विषयों पर की चर्चा
12-Aug-2021 5:49 PM
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से नक्सलवाद, पांचवी अनुसूची तथा अन्य विषयों पर की चर्चा

राज्यपाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य मुलाकात की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द्र से राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गुरूवार को नई दिल्ली में मुलाक़ात कर जनजातीय क्षेत्रों में पाँचवीं अनुसूची एवं आदिवासियों के विकास-कल्याण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

राज्यपाल ने राष्ट्रपति से कहा कि पिछले दिनों कुछ संस्थाओं ने ज्ञापन देकर आग्रह किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ट्राइबल कॉशिल, राज्य स्तर पर स्टेट ट्राइबल कॉशिल तथा जिला स्तर पर डिस्ट्रीट ऑटोनोमश कॉशिल का गठन किया जाना चाहिए। साथ ही विकासखंड स्तर पर रिजनल कॉशिल, ग्राम स्तर पर ग्रामसभा होनी चाहिए। जिसकी सलाह से आदिवासियों के विकास और कल्याण कि लिए नीतियां बनाई जाए और क्रियान्वित किया जाए। संस्थाओं ने यह भी कहा कि पेसा कानून के अंतर्गत नियम बनाकर पूरी तरह क्रियान्वित किया जाए। राज्यों में समय-समय पर ट्राइबल एडवायजरी कॉशिल बैठक हो और राज्यपाल से सलाह ली जाए। इनकी सलाह से आदिवासी कल्याण के नीतियां बनाई जाएं तथा लागू किया जाए। इन संस्थाओं ने यह भी आग्रह किया है कि आदिवासियों के उपयोजना की राशि को आदिवासियों के विकास में पूरी तरह उपयोग किया जाए। साथ ही शेड्यूल एरिया एमिस्टेटिव सर्विस कमीशन बनाने की सुझाव दिया है।

राज्यपाल सुश्री उइके ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान जनजातीय क्षेत्रों में संविधान के पाँचवीं अनुसूची के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही।

सुश्री उइके ने राष्ट्रपति से देश की अनुसूचित जनजातियों के कल्याण और उन्नति के लिए भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के अनुसार आदिवासी सलाहकार समिति की प्रभावी भूमिका और जिम्मेदारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध भी किया। इसके अलावा राज्यपाल ने प्रदेश के विकास के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति को ‘कोरोना काल में राज्यपाल की रचनात्मक भूमिका’ पुस्तिका तथा प्रतीक चिन्ह भेंट की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news