रायपुर

रामकुण्ड में डेंगू फैला, कल से सभी जोन में जांच होगी, मेयर-पार्षद पहुंचे प्रभावित क्षेत्र
12-Aug-2021 5:53 PM
 रामकुण्ड में डेंगू फैला, कल से सभी जोन में जांच होगी, मेयर-पार्षद पहुंचे  प्रभावित क्षेत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। शहर के कई इलाकों में डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए सभी जोन में डेंगू की जांच शुक्रवार से शुरू होगी। इसी कड़ी में मेयर एजाज ढेबर ने पार्षद और अफसरों के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।

मेयर एजाज ढेबर ने प्रभावित क्षेत्र रामकुण्ड की उछला तालाब बस्ती, नगर निगम कॉलोनी समता कॉलोनी, गोयल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर डेंगू पीडितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। महापौर श्री ढेबर ने निगम सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी, जोन क्रमांक 7 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के पार्षद दीपक जायसवाल,रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, जोन 7 के जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक, निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में रामकुण्ड क्षेत्र में घर-घर जाकर डेंगू के प्रति वार्डवासियों को जोन अध्यक्ष श्री साहू, एमआईसी सदस्य श्री त्रिपाठी, पार्षद श्री जायसवाल, राविप्रा उपाध्यक्ष श्री मिश्रा सहित निगम अधिकारियों के साथ जागरूक बनाया।

 महापौर श्री ढेबर ने कूलरों में पानी का जमाव देखकर तत्काल लोगों से कूलरों में जमा पानी खाली करवाया एवं कूलरों को सूखा रखने कहा. महापौर श्री ढेबर ने सघन जनजागरण अभियान के दौरान लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिये शरीर को पूरी तरह ढँककर रखने वाले पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, ताकि सुरक्षा हो सके। घर पर ही डेंगू को प्रभावी तरीके से सहजता से रोका जा सकता है। कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली कर दें।

 महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर 13 अगस्त से नगर निगम के सभी 10 जोनों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सकों की टीम भेजकर नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से नि:शुल्क डेंगू जांच परीक्षण शिविर लगाये जायेंगे। कोई भी नागरिक शिविर में जाकर अपनी नि:शुल्क डेंगू जांच करवा सकता है।

 महापौर ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नागरिकों से नि:शुल्क डेंगू जांच शिविर में जाकर डेंगू जांच करवाने का आव्हान किया है। महापौर श्री ढेबर ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक रूप से सभी वार्डों में एन्टी लार्वा, फागिंग अभियान चलाने सहित डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाने अभियान चलाने निर्देशित किया है। प्रत्येक रविवार को विशेष अभियान चलाकर सभी को डेंगू के प्रति सतर्क एवं जागरूक बनाने के निर्देश दिये है। मेयर  ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता एवं जागरूकता के साथ कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news