रायपुर

जल जीवन मिशन के साढ़े 9 सौ करोड़ से अधिक के काम जल्द शुरू होंगे
13-Aug-2021 5:29 PM
  जल जीवन मिशन के साढ़े 9 सौ करोड़ से अधिक के काम जल्द शुरू होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अगस्त। पीएचई मंत्री गुरु रूद्रकुमार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में पेयजल संबंधी कार्यों का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल की इस विषम परिस्थितियों में भी जल जीवन मिशन के कार्यों में तीव्रता आ रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन संचालक एस. प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न जिलों की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा 7 अगस्त तक 3164 गांवों में 4052 योजनाओं के लिए लगभग 960.04 करोड़ रुपए के कुल 1727 कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसके तहत जिला राजनांदगांव में 170, धमतरी में 141, जांजगीर-चांपा में 118, कोरबा में 103, रायगढ़ में 96, सूरजपुर में 90, रायपुर में 87, बेमेतरा में 86, दुर्ग में 78, महासमुंद में 72, गरियाबंद में 70, अंबिकापुर में 65, जशपुर में 64, कांकेर में 60, मुंगेली में 51, बालोद में 45, बस्तर (जगदलपुर) में 44, बीजापुर में 44, कबीरधाम में 44, बलरामपुर में 43, बालौदाबाजार में 35, बिलासपुर में 26, कोरिया(बैकुण्ठपुर) में 26, कोण्डागांव में 23, नारायणपुर में 23, दंतेवाड़ा में 22 और सुकमा जिले में एक कार्यादेश जारी किया गया। जारी समस्त कार्यादेश में कुल 4 लाख 38 हजार 208 कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन (एचएफटीसी) स्थापित किया जाना है। इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग जिलों के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news