रायपुर

बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में 17 को भाजपा की लालटेन यात्रा
13-Aug-2021 5:43 PM
बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध  में 17 को भाजपा की लालटेन यात्रा

रायपुर, बीरगांव, और माना में प्रदर्शन होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अगस्त। बिजली की दरों में वृद्धि के खिलाफ भाजपा 17 तारीख को सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी। साथ ही रायपुर, बीरगांव, और माना में लालटेन यात्रा निकाली जाएगी। यही नहीं, भाजपा कार्यकर्ता बिजली बिल भी जलाएंगे।

मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पॉवर कंपनी द्वारा 2047 करोड़ से अधिक की लाभ की संभावना व्यक्त करने के बाद ही बिजली की दरों में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के खाने के दांत अलग, और दिखाने के अलग हैं। यह अब उजागर हो चुका है। किसानों को 8 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है।

कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के लंबित 35 हजार पंप कनेक्शन को जल्द पूरा करने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो उस समय 1240 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता थी। जो कि अब बढक़र 38 सौ मेगावॉट हो गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद 440 मेगावॉट की उत्पादन इकाई बंद हो गई है। किसानों को 24 घंटा बिजली देने में दिक्कत हो रही है। आम उपभोक्ता, किसान, उद्योगपति सभी परेशान हैं। इसको देखते हुए भाजपा सडक़ की लड़ाई लड़ रही है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि रायपुर जिले के कार्यकर्ता माना, बीरगांव, और रायपुर में प्रदर्शन करेंगे। और शाम को लालटेन यात्रा निकालेंगे। इसके बाद सीएसईबी मुख्यालय के सामने बिजली बिल जलाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news