रायपुर

शहादत दिवस पर शहीद पंकज विक्रम को श्रद्धांजलि
14-Aug-2021 5:51 PM
 शहादत दिवस पर शहीद पंकज विक्रम को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अगस्त। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 6 के सहयोग से रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम के शहादत दिवस पर पेंशनबाड़ा विवेकानंद नगर काम्प्लेक्स स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष उन्हें नमन करने आयोजन रखा गया. इस संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में पहुंचकर राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर सादर नमन कर समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की।

महापौर श्री ढेबर ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम ना केवल छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र हैँ, बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव पुरुष हैँ. शहीद पंकज विक्रम श्रीलंका में भारत की शान्ति सेना के लिये आतंकवाद के खिलाफ हुए युद्ध में देश की आन बान शान के लिये लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. रायपुर के लाडले सपूत शहीद पंकज विक्रम की देश के लिये दी गयी शहादत को सदैव ससम्मान नमन किया जाता रहेगा एवं उनकी शहादत से देश के प्रत्येक नागरिक को जीवन में देश के लिये सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणाशक्ति प्राप्त होती रहेगी. पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष श्री सुन्दर जोगी, निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नीतिन त्रिवेदी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव,कैप्टन अनुराग तिवारी, शहीद पंकज विक्रम के भाई कैप्टन नीरज विक्रम, परिवारजन श्रीमती नीरा डोंगरे, श्री सुनील डोंगरे, सुश्री लीना छाबड़ा, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री संतोष तिवारी, चर्च कोर्ट के अध्यक्ष श्री राजेश जॉन पाल, निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा सहित नगर के गणमान्यजनों ने बड़ी संख्या में रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news