रायपुर

स्कूल-कॉलेजों में योग को बढ़ावा देना जरूरी- रविंद्र
14-Aug-2021 5:55 PM
 स्कूल-कॉलेजों में योग को बढ़ावा देना जरूरी- रविंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अगस्त। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा आभार एवं अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण  समाज के ज्ञानेश शर्मा को छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष तथा सुरेंद्र शर्मा को राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष बनाये जाने पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे का ब्राह्मण समाज के लिए अपूरणीय  योगदान तथा कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए समाजिक अभिनंदन किया गया।

साथ ही आभार एवं अभिनंदन  समारोह में  समाज को गौरान्वित करने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का भी छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर  रविंद्र चौबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आयोग का अध्यक्ष होना कैबिनेट मंत्री के समकक्ष है। इसके साथ जिम्मेदारी और उत्तर दायित्व भी कैबिनेट मंत्री के समकक्ष है। आज योग को स्कूल, कॉलेज में बढ़ावा देने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी ने बताया कि योग हमारे जीवन रक्षक कि लिए आवश्यक है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश शर्मा पर विश्वास और भरोसा किया है, कि योग छत्तीसगढ़ में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। कांग्रेस पार्टी के अस्मिता के लड़ाई में ज्ञानेश शर्मा के परिश्रम का प्रतिफल है, कि योग आयोग अध्यक्ष बनाने के साथ उन्हें महिती जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ की पहचान कृषि है, भूपेश बघेल की नेतृत्व में राजीव गांधी किसान  योजना एवं गौ धन  किसान योजना ने  खेतों में हरियाली लाई है और किसानों को समृद्ध किया है। 

काबिलियत को देखते हुए इसी दिशा में कार्य करने के लिए सुरेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। मुझे पूरा विश्वास है, अपनी काबिलियत से मेहनत करके छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले जाने इनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी ब्राहमण समाज कार्य करेगी। इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने अपने अभिनंदन के आभार प्रकट करते हुए कहा लंबे समाजिक और राजनीतिक जीवन के बाद यह प्रतिफल समाज के विश्वास का प्रतीक है।

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के प्रेम, स्नेह और विश्वास ने ही मुझे नेतृत्व करने का शक्ति प्रदान किया। इसी के साथ रविंद्र चौबे के आशीर्वाद एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य करने से ही उनके पहल से ही संभव हो पाया कि आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके पहल पर मोहर लगाकर मुझे योग आयोग  का अध्यक्ष बनाया। मैं विश्वास दिलाता हूं, कि इस जिम्मेदारी को इमानदारी से निभा कर आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news