रायपुर

बीमारियों से समाज को सुरक्षित बनाने में अहम योगदान देता रहेगा एम्स
16-Aug-2021 5:28 PM
बीमारियों से समाज को  सुरक्षित बनाने में अहम योगदान देता रहेगा एम्स

रायपुर, 16 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह झंडारोहण और देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करने और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ समाज को सुरक्षित बनाए जाने पर जोर दिया गया।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने चिकित्सकों, अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।

अपने संबोधन में प्रो. नागरकर ने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके अविस्मरणीय योगदान की वजह से भारत प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ एक अन्य संघर्ष कोविड-19 के विरूद्ध पिछले दो साल से चल रहा है। एम्स, रायपुर ने इसमें उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि एम्स प्रदेशवासियों को श्रेष्ठतम चिकित्सा उपचार प्रदान कर रहा है। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एम्स ने कई नए एमएस और एमडी कोर्स प्रारंभ कर दिए हैं जिससे भविष्य में प्रदेश को विशेषज्ञ चिकित्सक निरंतर मिलते रहेंगे। इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित शोध के लिए भी एम्स महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। संस्थान भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठतम चिकित्सा सुविधाएं और शोध के माध्यम से समाज को सेवाएं प्रदान करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि एम्स रायपुर में पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड महामारी और ब्लैक फंगस जैसी चुनौतियों का सभी ने मिलकर मुकाबला किया जिससे प्रदेश और आसपास के लोगों की इन बीमारियों से रक्षा की जा सकी। इस मनोबल को इसी प्रकार बनाए रखते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए भी स्वयं को तैयार रखना होगा।

कार्यक्रम में पीजीआई चंडीगढ़ की वरिष्ठ ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनु एन. नागरकर, उप-निदेशक अंशुमान गुप्ता और डीन प्रो. (डॉ.) एस.पी. धनेरिया सहित प्रमुख चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news