रायपुर

नए जिले की घोषणा से खुशी का माहौल, जनप्रतिनिधियों ने सीएम का आभार माना
16-Aug-2021 5:29 PM
 नए जिले की घोषणा  से खुशी का माहौल, जनप्रतिनिधियों ने सीएम का आभार माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नए जिलों की घोषणा से उन इलाकों में खुशी का माहौल है। अलबत्ता, मानपुर-मोहला को जिला बनाने, और अंबागढ़ चौकी को नजरअंदाज करने से विधायक चन्नी साहू नाराज थीं, लेकिन अब इसमें अंबागढ़ का नाम भी जोडऩे का आश्वासन मिलने के बाद संतुष्टि जाहिर की है।

सीएम ने मानपुर मोहला, के अलावा मनेन्द्रगढ़, सक्ती और सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके बाद इन इलाकों में खुशी का माहौल है। सक्ती  को जिला बनवाने में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की भूमिका अहम रही है। वे वहां से विधायक हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही उनके जयकारे लगा रहे हैं और जगह-जगह आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर करने के साथ ही एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। चारों नए जिले के क्षेत्रवासियों का कहना है कि आज उन्हें आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ नए जिले का भी जश्न मनाने का अवसर मुख्यमंत्री ने दे दिया है। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से लोगों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही हैं।

बलौदाबाजार जिले के सरसीवां क्षेत्र के लोगों ने बस स्टैंड, सरायपाली चौक, पेंड्रावन चौक में आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया और मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाए जाने की घोषणा होने पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री गुलाम सिंह कमरो, विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से धन्यवाद का पत्र कलेक्टर श्याम धावड़े को सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news