रायपुर

मासिक धर्म स्वच्छता पर रायपुर लेडीज सर्कल 90 द्वारा जागरूकता
17-Aug-2021 6:28 PM
मासिक धर्म स्वच्छता पर रायपुर  लेडीज सर्कल 90 द्वारा जागरूकता

रायपुर के सात स्लम क्षेत्रों में बांटे पांच सौ सेनेटरी पैड

रायपुर, 17 अगस्त। रायपुर लेडीज सर्कल 90 की अध्यक्षा परम चंडहोक ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और स्वयं की देखभाल के बारे में जागरूक करने हमने रायपुर के 7 स्लम क्षेत्रों को कवर किया जिनमें माना, मोवा, फुंडहर, शंकर नगर, कटोरा तालाब और चौबे कॉलोनी इलाके शामिल हैं। 

श्रीमती चंडहोक ने बताया कि यह एक बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है कि लेडीज सर्कल इंडिया ने उन इलाकों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने की पहल के रूप में लिया है जहां जागरूकता का अभाव है। यह वास्तव में लड़कियों और महिलाओं तक पहुंचने और उन्हें इस विषय के बारे में शिक्षित करने का एक बड़ा अवसर है, जो ज़रूरतमंद भी हैं। 

श्रीमती चंडहोक ने यह भी बताया कि रायपुर लेडीज सर्कल 90 ने ऐसी ज़रूरतमंद लड़कियों और महिलाओं को 500 पैड बांटे। ऐसे कार्यक्रम नागपुर, मुंबई, पुणे, बिलासपुर, नासिक और अन्य शहरों में सर्किलों द्वारा प्रायोजित किया जा चुके हैं। ये सैनिटरी नैपकिन सर्किलर्स द्वारा प्रायोजित क्रिमसन इकाइयों द्वारा उत्पादित हैं और जागरूकता फैलाने के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news