रायपुर

पहली तिमाही में एनएमडीसी का निरंतर शानदार प्रदर्शन
17-Aug-2021 6:30 PM
पहली तिमाही में एनएमडीसी का निरंतर शानदार प्रदर्शन

रायपुर, 17 अगस्त। एनएमडीसी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान लौह अयस्क का उत्पादन 8.91 मिलियन टन किया तथा बिक्री 9.45 मिलियन टन की जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में उत्पादन में 35 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में बिक्री में 51 प्रतिशत की वृद्धि है। अत्यधिक घरेलू मांग तथा अंतरराष्ट्रीय लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी के बल पर हासिल किया गया यह उत्कृष्ट प्रदर्शन एनएमडीसी की स्थापना के बाद से पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रहा।

तिमाही में हासिल कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 4,263 करोड़ के साथ वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान हासिल किए गए 759 करोड़ की तुलना में  462 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसी प्रकार तिमाही में हासिल कर पश्चात लाभ (पीएटी) 3,193 करोड़, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान हासिल किए गए 533 करोड़ रुपये की तुलना में 499 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2021-22 की इस तिमाही में कारोबार पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 1,938 करोड़ से बढक़र 236 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,512 करोड़ रहा है।

एनएमडीसी के सीएमडी ने  प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मजबूत परिणाम रिपोर्ट करने वाली भारतीय स्टील की प्रमुख कंपनियों ने विस्तार योजनाओं की भी घोषणा की। इसके साथ ही, बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं पर व्यय जारी रखने के दृढ़ संकल्प ने हमें सामान्य स्थिति में लाया है जो एनएमडीसी में हम सब के लिए अघिक प्रोत्साहजनक रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news