रायपुर

आईआईआईटी सैमसंग रिसर्च कोडफेस्ट विजेता
17-Aug-2021 6:32 PM
आईआईआईटी सैमसंग रिसर्च कोडफेस्ट विजेता

रायपुर, 17 अगस्त। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि बीटेक विद्यार्थियों की तीन टीमें सैमसंग प्रिज्म के बैनर तले सैमसंग रिसर्च, बैंगलोर द्वारा आयोजित कोडफेस्ट प्रतियोगिता के विजेताओं के रूप में उभरी हैं। सैमसंग ने भारतीय नवाचार इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने और छात्रों में औधौगिक आवश्यकताओं  को पूरा करने वाली क्षमता का निर्माण व विकास करने के लिए एक अनूठा उद्योग-अकादमिया कार्यक्रम-सैमसंग प्रिज्म (प्रीपेयरिन्ग एन्ड इन्सपायरिन्ग स्टुडेन्ट माईन्ड्स ) प्रारम्भ  किया है।

श्री कुमार ने बताया कि कोरिया के बाहर सैमसंग की सबसे बड़ी आरएण्डडी सुविधा, एसआरआई-बी, सेलुलर फोन, टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार उत्पादों के लिए सॉफ्टवेयर और अनुप्रयोगों के विकास में कार्यरत  है। यह कार्यक्रम एसआरआई-बी द्वारा चलाया जाता है, जिसका उद्देश्य देश के कुछ प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों को इस कार्यक्रम में शामिल करना है। यह प्रतियोगिता छात्र टीमों को नवीनतम प्रौद्योगिकी समस्याओं पर काम करने और उनके  समाधान ढूंढने  की पेशकश करती है।

श्री कुमार ने यह भी बताया कि इस आयोजन में 130 से अधिक अखिल भारतीय टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के एक ट्रैक में मयंक गोयल, शिव जायसवाल, एवम स्वराज गुप्ता की टीम कांग्रुएंट को विजेता घोषित किया गया। टीम न्यूरल टर्नर, जिसके सदस्य  आशीष मेरीसेटी, विजय पल्ला,एवम प्रतिष्ठा राज  थे, और टीम प्रोटॉन जिसके सदस्य सैय्यद बशर अली, अत्तिली संजीत, एवम अभिषेक प्रगदा शामिल थे, को प्रतियोगिता के दो अलग-अलग ट्रैक में उपविजेता घोषित किया गया। निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्रों की तीन टीमों को प्रतियोगिता में विजेता बनते देखना, संस्थान के लिए गर्व की बात है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news