रायपुर

ग्रामीण बैंक बनी सहारा, सडक़ दुर्घटना मृतक नॉमिनी को मिली 4 लाख बीमा राशि
17-Aug-2021 6:33 PM
ग्रामीण बैंक बनी सहारा, सडक़ दुर्घटना  मृतक नॉमिनी को मिली 4 लाख बीमा राशि

रायपुर, 17अगस्त। कुनकुरी विकास खण्ड में ग्रामीण बैंक कुनकुरी ने एक मृतक के परिवार को 4 लाख रूपए की बीमा राशि प्रदान की। ग्रामीण बैंक कुनकुरी समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं लागू होने के लिए एवं लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित रहा है। बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा योजना में भी चलाई जा रही है।

स्व. अंजनी कुमार सिंह ग्राम खड़सा के निवासी की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कुनकुरी में एसबीआई जनरल बीमा कराया था। मृतक के नॉमिनी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर ग्रामीण बैंक कुनकुरी के प्रबंधक जयपाल भगत, सहायक अधिकारी नवीन कुमार गुप्ता, और आशीष पटेल के सहयोग से नॉमिनी यशोदा सिंह के लिए बीमा की राशि खाता में जामा की गयी।

पीडि़त परिवार को नही थी जानकारी। मृतक ने पहले ही सडक़ दुर्घटना वाली बीमा योजना ले रखी थी। जानकारी पीडि़त परिवार को नहीं थी। जब उनका परिवार बैंक में किसी कार्य के लिए गया तो शाखा प्रबंधक जयपाल भगत ने पीडि़त परिवार को जानकारी दी और 4 लाख की बीमा राशि उनके खाते में जमा कराई गई। प्रबंधक जयपाल भगत ने बैंक के हितग्रहियों से आव्हान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना दुर्घटना बीमा नही कराया है वे शीघ्र इस योजना का लाभ उठाएं।

श्री भगत ने यह भी बताया कि एक वर्ष के 200 रूपय बीमा पर 4 लाख और 1 हजार रूपए जमा करने पर 20 लाख रूपए मिलने की व्यवस्था है। इसमें नियम अनुसार बीमा की तारीख से 45 दिन के भीतर कोई दुर्घटना नहीं घटित होना चाहिए अन्यथा इसका लाभ नहीं मिलेगा। आप बैंक में संपर्क कर सकते हैं और विस्तार में इस योजना के बारे में समझ सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news