रायपुर

एम्स में नर्सिंग लेक्चरार परीक्षा में साढ़े 4 सौ से अधिक शामिल हुए
27-Aug-2021 5:40 PM
एम्स में नर्सिंग लेक्चरार परीक्षा में साढ़े 4 सौ से अधिक शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अगस्त। अखिल भारतीय  संस्थान, रायपुर के नर्सिंग कालेज में पांच लेक्चरार पदों के लिए गुरुवार को आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में 469 आवेदकों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन चार मेट्रो शहरों सहित पांच स्थानों के सात सेंटर्स पर किया गया।

परीक्षा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बंगलुरु में एक-एक सेंटर और रायपुर में तीन सेंटर्स बनाए गए थे। इसमें कुल 675 आवेदकों ने स्वयं को पंजीकृत किया था। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए एम्स ने सीबीटी आयोजित करने का निर्णय लिया। परीक्षा प्रात: 11 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें 100 बहु-विकल्पीय प्रश्न दिए गए थे।

परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित आवेदकों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में कुल 469 आवेदकों ने भाग लिया। निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने आवेदकों की 69 प्रतिशत उपस्थिति और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।

मुंबई सेंटर पर पंकज उपाध्याय और वरूण पांडे, दिल्ली सेंटर पर हिमांशु वाजपेयी, कोलकाता सेंटर पर अमित बंजारे, बंगलुरू सेंटर पर दिवाकर लोखंडे और शिवानंद उपाध्याय, रायपुर के तीन सेंटर्स पर देवाशीष भद्रा, अशोक प्रजापति, शाहिद करीम और सुरेंद्र सिंह सूद ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। कंट्रोल रूम में वी. सीतारामू, एन भास्कर राव, महेश कड्डू और हर्षित कुमार देवांगन ने समन्वय स्थापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news