रायपुर

महंत से मिले गुजरात के विधायक
27-Aug-2021 5:40 PM
महंत से मिले गुजरात के विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अगस्त। गुजरात सरकार के 15 विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी कर रहे हैं।

अपने प्रवास के प्रथम दिवस शुक्रवार को गुजरात के प्रतिनिधि मण्डल ने सुबह 10.30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े तथा विधानसभा, और अध्यक्ष के सचिव  दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।

 इसके पूर्व विधानसभा परिसर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधि मण्डल में गुजरात के विधायक ब्रिजेश मेरजा, जिग्नेश कुमार सेवक, अश्विन भाई कोटवाल, श्रीमती गेनिबेन ठाकोर, डॉ आशाबेन पटेल, श्रीमती निमिषाबेन सुथार, बाबू भाई पटेल, आनंद भाई चौधरी, राकेश भाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा एवं गुजरात विधानसभा के सचिव डीएम पटेल भी सम्मिलित हैं ।

विधानसभा परिसर में संपन्न हुई बैठक में दोनों राज्यों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच संसदीय कार्यप्रणाली, संसदीय परंपराओं, दोनों राज्यों की संस्कृति एवं परंपराओं तथा दोनों राज्यों में विकास से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। दोनों राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने दोनों राज्यों की विधानसभा में संसदीय कार्यप्रणाली एवं संसदीय परंपराओं में नवाचार संबंधी विचारों का आदान-प्रदान किया और उन्हें सशक्त तथा मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे की संस्कृति रहन-सहन एवं आचार विचार को आत्मसात करने पर जोर दिया।

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मण्डल के 15  सदस्यों ने विधान सभा परिसर में सदन हॉल एवं सेन्ट्रल हॉल का भी अवलोकन किया एवं विधान सभा परिसर की सुंदरता तथा रखरखाव की प्रशंसा की। बैठक के पश्चात् छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुजरात विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी एवं प्रतिनिधि मण्डल का शाल श्रीफल, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

गुजरात विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र भाई त्रिवेदी ने भी गुजरात प्रदेश की ओर से ‘सरदार पटेल’ की प्रतिकृति डॉ. चरण दास महंत को भेंट की एवं शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया । गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत डॉ. चरणदास महंत, और छत्तीसगढ़ के विधायकों के एक प्रतिनिधि मण्डल को गुजरात आने का निमंत्रण दिया जिसे छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वीकार करते हुए शीघ्र गुजरात दौरे की स्वीकृति दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news