रायपुर

डेंगू की रोकथाम के लिए स्कूलों में चल रहा जागरूकता कार्यक्रम
28-Aug-2021 5:59 PM
 डेंगू की रोकथाम के लिए स्कूलों में चल रहा जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अगस्त। डेंगू की रोकथाम के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के विभिन्न स्कूलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 इसी कड़ी में सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा गुरूवार 26 अगस्त को सरकारी मठपुरैना स्कूल, बीपी पुजारी इंग्लिश मीडियम स्कूल राजातालाब, स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल, आरडी तिवारी इंग्लिश मीडियम स्कूल आजाद चौक एवं मायाराम सुरजन स्कूल चौबे कॉलोनी में तथा शुक्रवार को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल चंगोरा भाटा, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मोवा एवं जे. एन. पांडेय स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया।

जागरूकता अभियान के दौरान सभी लोगों को डेंगू के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्येक रविवार या सप्ताह में एक दिन घर में इक_ा पानी को साफ करने की सलाह दी गई।

 रायपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने स्कूली छात्र-छात्राओं को बताया कि बारिश के मौसम में कहीं पर भी पानी जमा हो सकता है जिससे उस पानी में मच्छर पैदा हो जाते हैं। यह मच्छर डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी फैलाते हैं। डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है, इसलिए पूरी बाजू के कपड़े पहन कर रहें और अपने आस-पास के लोगों व परिवारजनों को जागरूक करें। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news