रायपुर

वित्तीय अनियमितताओं पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी भाजपा
28-Aug-2021 6:00 PM
  वित्तीय अनियमितताओं पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अगस्त। प्रदेश भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक रविवार को होगी। बैठक में प्रदेश में वित्तीय अनियमितताओं पर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनेगी।

यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल व सहसंयोजक सीए अमित चिमनानी ने बताया  कि आयोजन में पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे साथ ही प्रदेश अध्य्क्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, सांसद सुनील सोनी, अरुण साव, प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व संयोजक गोपाल टावरी शामिल होंगे।

आर्थिक प्रकोष्ठ से नेता द्वय ने बताया आयोजन में तीन सत्र होंगे जिसमे राज्य की आर्थिक बदहाली पर चर्चा होगी व जनता को इस विषय पर जागरूक करने की रणनीति बनाई जाएगी साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए कार्यो पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। उद्घाटन सत्र से पहले एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण लेखों से भरपूर ज्ञानवर्धक स्मारिका ज्ञान गंगा, जिसे प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ ने विशेष तौर पर राज्य सरकार को घेरने व विपक्षी दलों का के झूठ से पर्दा उठाने तैयार किया है उसका  व बेहद जरूरी जानकारियों से भरी डायरेक्टरी का विमोचन भी होगा। हर जिले से आने वाले जिले संयोजक भी अपने अपने जिले की समस्याओं और कार्यो को सामने रखेंगे। कुल मिलाकार प्रदेश में चल रही वित्तीय अनियमिताओं पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।

आयोजन में प्रदेश सह संयोजक, शिव चंद्राकर, कमल गर्ग, अभिषेक शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी विपिन मालवीय, संतोष रामानी, संजय सिंह, विशाल मोहंती, सुनील पंड्या, कमलेश शर्मा, अमित सिंह, प्रदीप जैन, परेश वैष्णव, मिथिलेश सिंह, बाबू सिंह, संजय बंगानी, भरत बम्बवानी, चंद्रशेखर तिवारी, सुदीप अग्रवाल सहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news