रायपुर

सिंहदेव ने संभावित कोरोना की तीसरी लहर रोकने के उपायों पर की चर्चा
29-Aug-2021 6:46 PM
सिंहदेव ने संभावित कोरोना की तीसरी लहर रोकने के उपायों पर की चर्चा

डेंगू के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अगस्त। दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को विभागीय अफसरों की बैठक लेकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के उपायों पर चर्चा की। साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, और दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों और टीकाकरण की स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर की विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।

 उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही उसके प्रबंधन पर भी विभाग को तैयारियां रखनी चाहिए। इसके साथ ही प्रदेश में डेंगू के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता पर दिशा-निर्देश दिए, इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने जल-ठहराव और गंदगी के संबंध में जन-जागरूकता के लिये भी आग्रह किया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने इस समीक्षा बैठक में वायरोलॉजी लैब व हमर लैब की स्थापना और आयुष्मान व डॉ. खूबचंद बघेल योजना की स्थिति के बारे में चर्चा कर इनके उचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही विभाग में नई भर्ती और प्रमोशन के विषय पर भी चर्चा हुई।

 उन्होंने लैब और जांच केंद्र पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर में खून की जांच की सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। जिससे अब ग्रामीणों को जिला अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि उनके सैंपल लेकर लैब भेजे जायेंगे और रिजल्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएंगे।

इस पूरे कार्य के लिए विभाग को 6 महीने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन अधिकारियों ने इस अवधि के अंदर ही कार्य पूरा करने की बात कही है। इस बैठक में 3 मेडिकल कॉलेजों में अधोसंरचना विकास व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के विषय में भी चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news