रायपुर

पेन्शनर 3 को राज्य व्यापी हड़ताल को सफल बनाने कर्मचारियों को कर रहें है लगातार प्रेरित
31-Aug-2021 7:35 PM
 पेन्शनर 3 को राज्य व्यापी हड़ताल को सफल बनाने कर्मचारियों  को कर रहें है लगातार प्रेरित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर जिसमें राज्य के पेशनर्स से सम्बंधित क्रमश: केन्द्र के समान 28 प्रतिशत महंगाई राहत और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने दोनों राज्यों के बीच लंबित पेंशनरी दायित्वों का बटवारा, गोविंदपुरा भोपाल स्थित पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक शाखा की स्थापना छत्तीसगढ़ में करने की 20 वर्ष से लंबित मांगो को भी अपने 14 सूत्रीय मांगों में शामिल कर आगामी 3 सितम्बर को एक दिन का सामुहिक अवकाश लेकर की जानेवाली प्रांतव्यापी हड़ताल का छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन ने समर्थन किया है और हड़ताल को सफल करने हेतु गाँव से लेकर राजधानी रायपुर तक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सामुहिक अवकाश लेने हेतु प्रेरित करने में लगातार लगे हुए है।

जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और फेडरेशन से सम्बद्ध संगठन क्रमश: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष जेपी मिश्रा, पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यसवंत देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आरपी शर्मा ने आगे बताया है कि गांव, विकासखण्ड, तहसील, जिला और संभाग स्तर पर पेन्शनर संघो से जुड़े नेता क्रमश: गंगाप्रसाद साहू , डॉ. व्हीव्ही भसीन, सीएस पांडेय,डॉ पी आर धृतलहरे, व्ही टी कराडे,लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा, विद्या देवी साहू , यू के चौरसिया,डी के त्रिपाठी, सी एल दुबे,शरद अग्रवाल,गायत्री गोस्वामी, जे पी धुरन्धर, डॉ एस पी वैश्य, उर्मिला शुक्ला, ज्ञानचंद पारपियानी,बी डी उपाध्याय, राकेश श्री वास्तव, एन एच खान,द्रोपदी यादव,डॉ एस पी वैश्य, आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक हैं।

इसी प्रकार डॉ. ज्ञानेश चौबे, एस पी एस श्रीवास्तव, विष्णु तिवारी,शांति किशोर माझी ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी, इंदु तिवारी, तीरथ यादव,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी, असीमा कुंडू, आशा वैष्णव,पी एल टण्डन,रोजलिया लकड़ा,एल एन साहू,अशोक जैन,अरुण दुबे,राजेश्वर राव भोसले,वन्दना दत्ता, श्रीमती बसन्त नामदेव,अनूपनाथ योगी,गिरीश उपाध्याय,जे आर सोनी, सुरेन्द्र नामदेव, अनिल शर्मा, आलोक पांडेय,व्ही एस जादौन, बीएल पटले, बी डी यादव,वीरेन्द्र थवानीआदि ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर अपने अपने जिलो में सेवारत कर्मचारियों एवं अधिकारियों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर जिसमें उनके स्वयं साथ कार्य कर चुके लोग और उनके अपने रिश्तेदार भी शामिल है। उनके साथ साथ कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को आगामी 3 सितम्बर के राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए सामुहिक अवकाश लेने का आग्रह कर हड़ताल में शामिल होने लगातार प्रेरित कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news