रायपुर

भाजपा का चिंतन शिविर शुरू कल पहुंचेंगे बीएल संतोष, शिवप्रकाश-पुरंदेश्वरी मौजूद
31-Aug-2021 7:39 PM
  भाजपा का चिंतन शिविर शुरू कल पहुंचेंगे बीएल संतोष, शिवप्रकाश-पुरंदेश्वरी मौजूद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को जगदलपुर में भाजपा का चिंतन शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। शिविर में शिरकत करने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश प्रमुख नेताओं के साथ रायपुर से रवाना हुए। खास बात यह है कि प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, और अन्य प्रमुख नेताओं को शिविर में बुलाया ही नहीं गया है।

जगदलपुर के होटल अविनाश इंटरनेशनल में दोपहर बाद शिविर शुरू हुआ। चिंतन शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी  शामिल होंगे। संतोष बुधवार को जगदलपुर पहुंचेंगे। इससे पहले शिवप्रकाश, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, और अन्य नेता दोपहर विमान से जगदलपुर पहुंचे। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी हैदराबाद से जगदलपुर पहुंची हैं।

कुल मिलाकर 51 नेता चिंतन शिविर में शिरकत कर रहे हैं। शिविर में पार्टी संगठन की कमजोरियों को दूर करने पर चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव के लायक मुद्दे तलाशे जाएंगे। धर्मांतरण आदि को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश मूणत, और अमर अग्रवाल सहित कई नेताओं को शिविर में आमंत्रित नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि इन नेताओं को न्योता देने के लिए पहल भी हुई थी, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ।

बताते हैं कि दो तारीख को विशेष रूप से बस्तर को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बस्तर को लेकर पार्टी काफी गंभीर है। बस्तर के कई प्रमुख नेताओं को प्रदेश के पदाधिकारी नहीं होने के बावजूद बैठक में आमंत्रित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news