रायपुर

रविवि में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा एनएसयूआई-छात्रों का प्रदर्शन
01-Sep-2021 5:29 PM
रविवि में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा एनएसयूआई-छात्रों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 सितंबर। जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर रायपुर  एनएसयूआई के द्वारा संयुक्त रुप से पिछले 1 महीने से लगातार विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया जा रहा है आज उसी कड़ी में हजारों की संख्या में छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर का घेराव किया।

जिला महासचिव संकल्प मिश्रा ने बताया की एनएसयूआई द्वारा पिछले 1 महीने से लगातार विभिन्न तरीको से विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति को ज्ञापन, दंडवत प्रणाम कर भी प्रदर्शन कर अपनी मांग को मुखर किया गया एनएसयूआई की यह मांग है कि कक्षाएं ऑनलाइन ली गई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन कराया जाए इसको लेकर विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से प्रमाणित महाविद्यालय के लगभग 6 हजार छात्रों ने मिलकर विश्वविद्यालय के मेन गेट का घेराव किया।

 इस गिरोह के दौरान पंडित रविशंकर की मूर्ति के नीचे प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों एवं छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने की मांग रखी गई उसके बाद कुलपति प्रोफेसर वर्मा द्वारा 25 पदाधिकारियों का डेलिगेशन को अपने कक्ष में बुलाया और उनसे उनकी मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की, और उसके बाद उनको आश्वासन दिलाया कि विश्वविद्यालय द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें परीक्षा को ऑनलाइन कराए जाने को लेकर कमेटी अपना जांच करेगी।

शाम एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर उनको छात्रों की परिस्थिति से अवगत कराया और उनसे भी यह मांग की गई जैसी शिक्षा दी गई है वैसे ही परीक्षा ली जाए और मंत्री उमेश पटेल ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों को आश्वासन दिलाया की जल्दी से छात्र हित में निर्णय लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news