रायपुर

निस्तारी भूमियों से बेजा कब्जा हटवाने में हीलहवाला, जिलाधीश से मिले ग्रामीण
03-Sep-2021 5:51 PM
 निस्तारी भूमियों से बेजा कब्जा हटवाने में हीलहवाला, जिलाधीश से मिले ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 सितंबर। प्रशासनिक लापरवाही के चलते ग्रामवासियों के निस्तार के लिए कानूनन सुरक्षित रखे गए भूमियों पर इस कदर बेजा कब्जा हो गया है कि ग्रामीणों के निस्तार के लिये इंच भर भूमि बाकी नहीं रह गया है। बेजा कब्जा कर अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले ग्रामीण निस्तारी के विकराल समस्या को देखते हुए बेजा कब्जा हटाने लिखित सहमति दे पंचायत प्रस्ताव के साथ तकरीबन 3 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधीश को ज्ञापन भी सौंपा था पर बेजा कब्जा हटाना तो दूर ग्राम में झांकने एक अदना सा राजस्व अधिकारी भी नहीं पहुंचा। बीते कल गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधीश सौरभ कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराते हुए ग्रामहित में बेजा कब्जा हटवाने की मांग की।

आरंग विकास खंड के उपतहसील मंदिरहसौद के अंतर्गत आता है निस्तारी समस्या से जूझ रहा ग्राम कुंडा जो ग्राम पंचायत टेकारी का आश्रित ग्राम है। 3 वर्ष पूर्व सन् 2018 की 28 मई को ग्राम प्रमुखों के एक प्रतिनिधि मंडल ने तत्कालीन सरपंच गणेशराम लहरे व ग्रामीण सभा अध्यक्ष हेमंत कश्यप के अगुवाई में किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ  बेजा कब्जा हटाने संबंधी ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त सहमति व पंचायत प्रस्ताव युक्त ज्ञापन ले तत्कालीन जिलाधीश से मिला? था व रायपुर कलेक्टर जनदर्शन में भी यह ज्ञापन दिया था जिसका टोकन नंबर 110918000690 है ।

ज्ञापन सौंपने के बाद भी बेजा कब्जा हटाने कोई प्रशासनिक सुगबुगाहट न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने श्री शर्मा से संपर्क साधा था जिन्होंने राजनैतिक कारणों से  बेजा कब्जा हटाने के मामलों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कन्नी काटने की कोशिशों की जानकारी देते हुए सन् 2011 मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये एक फैसले के परिपालन में निस्तारी भूमियों से अवैध कब्जा हटवाने प्रशासनिक बाध्यता की बात कहते हुये उन्हें बतलाया कि इस फैसले के अनुसार तो प्रदेशों व केन्द्र शासित राज्यों के मुख्य सचिवों को समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट को पालन प्रतिवेदन भी देना आदेशित है।

ग्रामीणों को उन्होंने इस संबंध में जिलाधीश से मुलाकात करने का सुझाव दिया था।  बेजा कब्जा हटवाने प्रतिबद्ध ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम के निवासी प्रमुख कृषक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र तिवारी तथा मयंक तिवारी के साथ जिलाधीश से मुलाकात कर ग्राम में मुहबाये खड़े निस्तारी समस्या की जानकारी देते हुये ज्ञापन सौंप बेजा कब्जा हटवाने प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया।

प्रतिनिधि मंडल में ग्रामीण सभा अध्यक्ष हेमंत कश्यप, ग्राम के निर्वाचित पंचगण श्रीमती खोरबाहरिन पटेल, श्रीमती मनीषा वर्मा, श्रीमती खिलेश्वरी बंदे के अतिरिक्त ग्राम प्रमुख  बिसौहाराम वर्मा, सुकलाल वर्मा , तुलसीराम वर्मा, मनबोधन निषाद , राजेंद्र वर्मा, भूषण लाल बंदे ,  मनहरण वर्मा, बिसेसर पटेल , संतोष वर्मा, यशवंत कुमार वर्मा आदि शामिल थे। श्री तिवारी के अनुसार जिलाधीश ने बेजा कब्जा हटवाने का अधिकार पंचायत को होने की जानकारी देते हुये शीध्र ही अधीनस्थ राजस्व अमला को कुंडा भेजने का आश्वासन दिया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news