रायपुर

अफसर-कर्मी सामूहिक अवकाश पर, काम ठप्प, लंबित महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांग
03-Sep-2021 5:54 PM
अफसर-कर्मी सामूहिक अवकाश पर, काम ठप्प, लंबित महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 सितंबर। लंबित महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर अवकाश सा माहौल रहा। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहे। आंदोलन में प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी सेवकों ने अपने-अपने कार्यालय में अवकाश का आवेदन देकर वाहनों की चाबी अधिकारियों को सौंप दिए। इसी तरह मंत्रालय-संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अवकाश आवेदन दे दिया।

शुक्रवार के इस आंदोलन से शासन स्कूल शिक्षा विभाग की परीक्षाओं की तिथियां बढ़ गई है। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा बेस लाइन आंकलन समय सारिणी की तिथीयों में परिवर्तन कर दिया गया है।  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, और प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया कि ‘कलम रख-काम बंद आंदोलन‘ के तहत 28 प्रतिशत लंबित मंहगाई भत्ता, वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक दिनी सामूहिक अवकाश आंदोलन में छग. लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष बिन्देश्वर राम रौतिया, वाहन चालक संघ अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में कार्यालयों की चाबी व वाहनों की चाबी कार्यालय में जमा कराये गए। इसके अतिरिक्त रविशंकर विश्वविद्यालय के 3 सौ कर्मचारी, और 90 शिक्षकों ने अवकाश आवेदन रजिस्ट्रार को सौपकर आंदोलन में शामिल होने की सूचना दी है।

इसी तरह नगर निगम रायपुर के सभी कर्मचारी-अधिकारियों ने आयुक्त नगर निगम को अवकाश आवेदन पत्र दिए हंै। इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त जिला, तहसील, विकास खण्डों के शासकीय सेवक जो विगत 2 वर्षो से मंहगाई भत्ता से वंचित है। इस आंदोलन का समर्थन क्रांतिकारी कोरोना योद्वा संघ, छत्तीसगढ़ डाटा एट्री आपरेटर संघ, पर्यटन और संस्कृति विभाग, निगम मण्डल कर्मचारी महासंघ, छग.स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लि. कर्मचारी संघ, राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, छग. क्रांतिकारी, और एलबी संघ, शालेय प्रधान पाठक संघ, राज्य अभियोजन अधिकारी संध, पंजीयक एवं मुद्रांक अधिकारी कर्मचारी संघ, राज्य उपभोक्ता निकाय प्रतिपोषण आयोग कर्मचाारी संघ, मानवाधिकारी आयोग कर्मचारी संघ, प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ, नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने करते हुए आंदोलन में भाग लेने की सूचना दी है।

कार्यालयों में फेडरेशन के प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, संभागीय संयोजक अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, बीपीकुरील, सीएल दुबे, दिनेश मिश्रा, नरेश वाढ़ेर, नगर निगम में अजय वर्मा, संतोष पाण्डेय, महेन्द्र गढ़ेवाल, रमेश साहू के नेतृत्व में अवकाश आवेदन आयुक्त नगर निगम रायपुर को सौपा गया। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग में सुरेन्द्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, विक्रय-क्रय विभाग में गौतम हाजरा, अक्की कश्यप, पिताम्बर ठाकुर, अमरेन्द्र झा, सिविल सप्लाइज में डीएल चौधरी, के नेतृत्व में अवकाश आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यशवंत वर्मा, एके डोए, दीपक झा के नेतृत्व में नारेबाजी कर आवेदन भरवाएं गए। तृतीय वर्ग कर्मचारी संध व उनके सहयोगी संगठनों के सदस्य ओसीएम चौक में एकत्र होकर इदरीश खॉन, उमेश मुदलियार के नेतृत्व में  रैली के रूप बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचे, और कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

हड़ताल को भाजपा का समर्थन

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में कर्मचारी संघ की हड़ताल का समर्थन किया है। श्री साय ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने 32-33 महीनों के शासनकाल में हर वर्ग को त्रस्त करने और अपने हक़ के लिए सडक़ पर उतरने के लिए विवश किया है। उन्होंने ने कहा कि न्याय योजना के नाम पर लफ्फाजी करती कांग्रेस सरकार कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर संजीदा होकर संवेदनशील पहल कर उन्हें राहत प्रदान करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news