रायपुर

निरंतर बिजली आपूर्ति से उद्योगों को राहत, छग पॉवर कंपनी द्वारा तकनीकी समाधान
04-Sep-2021 6:08 PM
निरंतर बिजली आपूर्ति से उद्योगों को राहत, छग पॉवर कंपनी द्वारा तकनीकी समाधान

रायपुर, 4 सितंबर। विगत दिनों सेंट्रल सेक्टर के कोटे की बिजली, पावर ग्रिड भाटापारा एवं रायगढ़ तथा एनएसपीसीएल भिलाई के पावर ट्रांसफार्मर के ओवर लोडिंग के कारण पूरी नही मिलने के कारण तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी। इसी कारण छत्तीसगढ के पास सरप्लस बिजली होने के बाद भी बिजली छत्तीसगढ पहुंच नहीं पा रही थी। और उद्योगों में पावर कट की स्थिति बनी थी।

पावर कंपनी डंगनिया मुख्यालय में राज्य के प्रमुख औद्योगिक संगठनों उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, छग मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन, छत्तीसगढ रि-रोलर्स एसोसिएशन के साथ सीएसपीडीसीएल के प्रबंध संचालक हर्ष गौतम एवं एसडी तैलंग सीएसपीडीसीएल, व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ 28 अगस्त को हुई थी, जिसमे तकनीकी जानकारी तो दी गयी साथ ही समस्या को हल करने के लिये की जा रही कार्यवही की जानकारी भी दी गई। आश्वासन दिया गया कि विद्युत कटौती से प्रदेश के उद्योगो को राहत देने समाधान शीघ्र निकाला जायेगा।

विगत सप्ताह से पावर उद्योगो को बिजली सतत् मिल रही है जिससे उद्योगों में हर्ष है। उल्लेखनिय है कि पावर कंपनी के तकनीकी जानकर इंजीनियरो द्वारा की गई स्थानीय व्यवस्था से समाधान निकाला गया है, जबकि सेंट्रल सेक्टर की तकनीकी समस्या को सेंट्रल सेक्टर के उपक्रमों द्वारा हल करना एक बडी चुनौती बनी हुई है।

छत्तीसगढ के उद्योगों के साथ साथ कृषि पम्पों को एक साथ बढी हुई मांग में भी लगातार बिना पावर कट के विद्युत आपूर्ति करने में सफल हो रही पावर कंपनी को उद्योग संघ द्वारा माना जा रहा है कि तकनीकी दक्ष इंजीनियरो की मेहनत के फलस्वरुप ही संभव हो पाया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news