रायपुर

बारिश में ढह गया बच्ची का घर, पुलिस परिवार ने दिया नया मकान
04-Sep-2021 6:10 PM
 बारिश में ढह गया बच्ची का घर, पुलिस परिवार ने दिया नया मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितंबर। राजधानी की टिकरापारा क्षेत्र में श्री प्रयास विद्यालय संचालित है जिसे पुलिस परिवार द्वारा चलाया जाता है। श्री प्रयास विद्यालय में गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद व अन्य गतिविधियां भी किया जाता है अभी पिछली बारिश में श्री प्रयास में अध्ययनतरण एक अनाथ बच्ची का घर पिछली बारिश में ढह गया था। जिससे वह बच्ची बहुत दुखी थी, लेकिन पुलिस परिवार द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें नया मकान बना कर देंगे पुलिस परिवार व वहां पढऩे वाले बच्चे चंदा इक_ा कर उस बच्ची के लिए नया मकान का निर्माण कराया गया।

वहीं कल उस बच्ची को नए मकान की चाबी सौंपा गया। जिससे बच्चे के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े जिसे देख पुलिस परिवार के सदस्य भी भावुक हो गए। टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा द्वारा नए मकान की चाबी बच्ची के हाथ में सौंप दिया गया। श्री प्रयास में अभी 400 बच्चे अध्ययनरत हैं। अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने श्री प्रयास के बच्चों के लिए डिजिटल ब्लैकबोर्ड व खेलकूद सामान के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news