रायपुर

शिक्षा मड़ई में पहुंचे सीएम, बच्चों से की चर्चा, आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण
05-Sep-2021 5:43 PM
 शिक्षा मड़ई में पहुंचे सीएम, बच्चों से की चर्चा, आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आयोजित ’शिक्षा मड़ई’ में पहुंचे। ‘शिक्षा मड़ई‘ प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षकों के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर नए स्वरूप में आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने वहां बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली, बच्चों द्वारा खेले जा रहे विभिन्न स्थानीय खेल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने स्कूल के क्लास रूम सहित प्रदर्शनी में मोहल्ला कक्षा और लाउडस्पीकर कक्षा, मोटर-साइकिल गुरूजी क्लास, सिनेमा वाले गुरूजी क्लास, श्यामपट वाले गुरूजी क्लास, अंगना में शिक्षा, स्मार्ट क्लास एवं जुगाड़ स्टूडियो, पपेट शो, विज्ञान-रसायन-भौतिक प्रयोगशाला टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) प्रदर्शनी, पुस्तकालय, अमाराईट प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news