बलरामपुर

कॉलेज में आर्ट्स व बायोलॉजी में सीट वृद्धि की मांग, चिंतामणि महाराज ने सीएम को लिखा पत्र
05-Sep-2021 8:45 PM
कॉलेज में आर्ट्स व बायोलॉजी में सीट वृद्धि की मांग, चिंतामणि महाराज ने सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 5 सितम्बर।
सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने शासकीय स्नातक महाविद्यालय कुसमी जिला बलरामपुर के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संचालित विषय अथवा पाठ्यक्रम में निर्धारित सीट में वृद्धि करने के संबंध में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को पत्र लिखा है।

चिंतामणि महाराज ने छात्रों के हित तथा उच्च शिक्षा प्राप्त किए जाने को ध्यान में रखते हुए लिखे गए पत्र में उल्लेखित किया है कि विधानसभा क्षेत्र सामरी जिला बलरामपुर सुदूर वनांचल क्षेत्र के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से विकास खंड कुसमी का फैलाव अधिक हैं। 

यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपने उच्च शिक्षा शासकीय स्नातक महाविद्यालय कुसमी में ही कर पाए. जिस हेतु शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संचालित विषय अथवा पाठ्यक्रम में निर्धारित सीट में वृद्धि किया जाना आवश्यक हैं।

वर्तमान में आर्ट्स विषय में 125 सीट निर्धारित है तथा बायोलॉजी ग्रुप में निर्धारित सीट 80 हैं. जबकि क्रमश: आर्ट्स में 200 तथा बायोलॉजी ग्रुप में 150 सीट किए जाने की आवश्यकता हैं. जिस हेतु महाविद्यालय के प्रचार के द्वारा पूर्व में पत्राचार किया गया हैं. मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए चिंतामणि महाराज ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संचालित विषय आर्ट्स में 75 सीट की वृद्धि तथा बायोलॉजी ग्रुप में 70 सीट की वृद्धि करने स्वीकृति प्रदान करने की मांग की हैं। 

मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के पूर्व स्थानीय विधायक चिंतामणि महराज से कुसमी विकास खण्ड में महली भगत महाविद्यालय में प्रवेश की सूचियां जारी होने के बाद प्रथम श्रेणी अंक वालों को भी प्रवेश से वंचित होने तथा सीटों से अधिक बड़ी संख्या में आवेदन आने और कटऑफ जारी होने के बाद विद्यर्थियों ने सीटे बढ़ाने की मांगे विधायक के समक्ष रखी थीं। जिसके बाद विधायक चिंतामणि महाराज ने तत्काल मुख्यमंत्री को पत्र लिख कालेज़ की सीट बढ़ाने की माँग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news