बलरामपुर

रामचौरा पहाड़ी पर पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण
17-Apr-2024 8:44 PM
रामचौरा पहाड़ी पर पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 अप्रैल।
बलरामपुर जिले के रामचौरा पहाड़ी पर आज रामनवमी त्यौहार के दिन रामचौरा सेवा समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पहाड़ी की ऊंची चोटी पर भगवा ध्वज फहराया गया।

रामचौरा पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर स्थानीय ग्रामीणों और रामचौरा सेवा समिति के लोगों के द्वारा पैदल कठिन रास्तों से चढ़ाई करते हुए पहाड़ी की चोटी पर पहुंचकर विशेष पूजा पाठ हवन पूजन और आरती की गई। क्षेत्र में लोगों के बीच यह मान्यता है कि वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण यहां आए हुए थे।

घने जंगलों से घिरा है रामचौरा पहाड़ी
रामचौरा पहाड़ी चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां का नजारा काफी मनमोहक दिखाई देता है। पहाड़ी के नीचे रजबंधा गांव बसा हुआ है। यहां की ऊंची चोटी से झारखंड राज्य का नजारा भी देखने को मिलता है।

रामचौरा पहाड़ी पर पूजा-अर्चना करने के दौरान रामचौरा सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष रजक, सचिव शैलेन्द्र रजक,देवेन्द्र रजक,दिलु रजक,लगन राम, राजेन्द्र रजक,संकेत रजक,रमाशंकर रजक,सत्य नारायण रजक,उपेन्द रजक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news